UP Heavy Rain: यूपी वालों सावधान! प्रयागराज, प्रतापगढ़…. में हुई झमाझम बारिश, 20 जिलों में आंधी, तूफान, वज्रपात का अलर्ट

admin

प्लेऑफ में पहुंचेगी कौन सी टीम, किसको चाहिए कितनी जीत, समझिए टॉप-4 का समीकरण

वाराणसी: यूपी में फिर मौसम में बड़ा उलटफेर दिखाई देगा. आंधी और बारिश के बाद अलग-अलग जिलों में गर्मी फिर अपना कहर दिखाएगी. अनुमान है आने वाले 3 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. वहीं, बुधवार की सुबह अमेठी में बारिश हुई. वहीं, देर शाम प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई.

IMD के मुताबिक गुरुवार को पूरे यूपी के करीब 20 जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है की गुरुवार को शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बुलंदशहर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली और भदोही में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा 9 मई को यूपी के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश की संभावना है जबकि पूर्वी हिस्से को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.

शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ35.1/24.6105आगरा 35.8/25.190कानपुर35.4/25.070मेरठ34.6/22.4113वाराणसी35.9/24.854

(नोट – यह आंकड़ा बुधवार का है)

यूपी में बढ़ेगा तापमान

BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अगले 2 से 3 दिनों में अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा. उसके बाद तापमान में फिर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. सिर्फ अधिकतम नहीं बल्कि न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आने वाले 6 से 7 दिनों में देखा जाएगा.

अमेठी, प्रयागराज और प्रतापगढ़ में हुई बारिश

बता दें कि बुधवार को यूपी के अमेठी में घने बादल छाए और फिर हल्की बारिश हुई. वहीं, राजधानी लखनऊ के आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिली. इसके अलावा शाम के बाद वाराणसी में भी बादलों की आवाजाही दिखी. वहीं, देर शाम प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ में आंधी-तूफान के बाद झमाझम बारिश हुई. इससे कई शहरों में अधिकतम तापमान में थोड़ा उछाल आया है.

Source link