Uttar Pradesh

UP Handicraft Festival started in Kanpur, exhibition of products from all over the country – News18 हिंदी



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: कानपुर में 20 दिनों का हस्तशिल्प महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन कानपुर के साकेत नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में किया जा रहा है. जहां पर देशभर के लगभग 29 राज्यों के डेढ़ सौ स्टॉल यहां पर लगाए गए हैं. जिसमें हर राज्य के विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके साथ ही उन उत्पादों को लोग खरीद भी सकेंगे उनके बारे में जान भी सकेंगे.

अलग-अलग प्रदेश अपने अलग-अलग उत्पादों के लिए जाने जाते हैं अब लोगों को उन उत्पादों के बारे में जानने और उनको खरीदने का मौका मिलेगा. कानपुर में मां गायत्री जन सेवा संस्थान की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत उत्तर प्रदेश हासिल मेले का आयोजन किया गया है. यह मेला आज से शुरू हुआ है और 12 दिसंबर तक यह मेला लगा रहेगा. इस मेले में लगभग डेढ़ सौ स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें अलग-अलग उत्पादों की प्रदर्शनी लगी है और स्टोर बनाए गए हैं. जहां से लोग अलग-अलग उत्पाद खरीद सकते हैं. कश्मीर की पशमीना शॉल से लेकर राजस्थान के लहंगे समेत मुरादाबाद के पीतल से अलीगढ़ के तालों तक यहां पर तरह-तरह के उत्पाद लोगों को खरीदने को मिलेंगे.

हस्तशिल्प को मिलेगा बढ़ावाइस महोत्सव के आयोजनकर्ता विनय दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश और देशभर के हस्त शिल्पो को उनकी प्रतिभा को दिखाने और उनके उत्पादों को लोगों तक पहुंचाने के लिए इस हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश भर के विभिन्न उत्पादों को लाया गया है. जिसमें भागलपुर का मटका सिल्क सीतापुर की दरी, हरियाणा के अचार, कश्मीर का पशमीना शॉल और कश्मीर के ड्राई फ्रूट्स, समेत विभिन्न उत्पाद ऑन की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस महोत्सव में लगभग 29 राज्यों से लोग आए हैं.
.Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 11:16 IST



Source link

You Missed

Former Karnataka Minister HY Meti to be Laid to Rest in Timmapur
Top StoriesNov 4, 2025

पूर्व कर्नाटक मंत्री एचवाई मेटी को तिम्मपुर में शांति स्थान पर दफनाया जाएगा

बागलकोट: पूर्व मंत्री और वर्तमान बागलकोट विधानसभा क्षेत्र से विधायक ह्यू मेटी (79) का मंगलवार को बेंगलुरु में…

Eastern command gears up for major tri-service exercise ‘Poorvi Prachand Prahar’
Top StoriesNov 4, 2025

पूर्वी कमान ‘पूर्वी प्रचंड प्रहार’ नामक बड़े त्रि-सेवा अभ्यास के लिए तैयार हो रही है

नई दिल्ली: भारत ने एकीकृत त्रि-सेवा अभियान की ओर बढ़ते हुए, पूर्वी कमान पूर्वी प्राचीन प्रहार नामक एक…

Scroll to Top