Uttar Pradesh

UP Govt Jobs: यूपी में 3000 से अधिक पदों पर भर्तियां, जानें कौन कर सकता है अप्‍लाई



UP Govt Jobs, India Post GDS Recruitment 2023: डाक विभाग भर्ती के तहत देश भर के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आया है. डाक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर देश के अलग-अलग राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक के 30,000 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके माध्यम से ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर एवं डाक सेवक के पद भरे जाएंगे. पदों के लिए उम्मीदवारों से 3 अगस्त से वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. वहीं भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त तक जारी रहेगी.

भर्ती के तहत अलग-अलग राज्यों के पद भरे जाएंगे. इसमें उत्तर प्रदेश के भी 3084 पद शामिल हैं. ऐसे में UP के युवाओं के लिए भी नौकरी का बढ़िया मौक़ा है. यूपी के 3084 पदों में 1471 पद अनारक्षित हैं. वहीं 788 पद OBC के लिए, 552 एससी, 40 एसटी, 195 ईडब्लूएस एवं 19 पद पीडब्लूडी-ए के लिए आरक्षित हैं.

कौन कर सकता है आवेदनग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास गणित एवं अंग्रेज़ी विषय के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही सेकंडरी स्तर तक स्थानीय भाषा की पढ़ाई भी होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए और साइकिल चलाना आना चाहिए.

आयु सीमावहीं उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी.

यहां देखें भर्ती का नोटिफिकेशन

ये भी पढ़ें-IPS प्रभाकर चौधरी: B.Sc करने के बाद किया था LLB पास, फिर बने IPS, आम आदमी बन पहुंचे थे थानेUPSC Success Story: बिना कोचिंग के यूपीएससी में हासिल की 58वीं रैंक, बताया अपनी सफलता का राज
.Tags: Government jobs, Govt Jobs, JobFIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 16:13 IST



Source link

You Missed

Owaisi slams Assam BJP for 'disgusting' AI video, says existence of Muslims in India is a problem for saffron party
Top StoriesSep 18, 2025

ओवैसी ने असम बीजेपी पर ‘अपमानजनक’ एआई वीडियो की निंदा की, कहा कि भारत में मुसलमानों का अस्तित्व सुनहरी पार्टी के लिए समस्या है

हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को असम भाजपा पर हमला किया, जिन्होंने एक “गंदी” एआई…

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre's decision to entrust its official e-mail services to private entity
Top StoriesSep 18, 2025

सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र के निर्णय की चिंता जताई कि वह अपने आधिकारिक ईमेल सेवाओं को निजी इकाई को सौंप रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिट्टस ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन…

Scroll to Top