Last Updated:December 16, 2025, 16:28 ISTUttar Pradesh Gold Silver Rate : शादियों का दौर थमते ही सोने-चांदी की कीमतों में कमी आने लगी है. दिसम्बर के तीसरे सप्ताह के दूसरे दिन भी सोने और चांदी के भाव में कमी देखने को मिली है. वाराणसी और मेरठ में भी सोने की कीमतों में आज कमी आई. सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव भी लुढ़के हैं. लोकल 18 से बात करते हुए वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि इस समय खरीदारी का सही समय है.(Uttar Pradesh Gold Silver Rate 16 December 2025)/वाराणसी. वेडिंग सीजन का दौर थम गया है. इस बीच सर्राफा बाजार से भी सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दिसम्बर के तीसरे सप्ताह के दूसरे दिन सोने के साथ चांदी के भाव में भी कमी देखने को मिली है. 16 दिसम्बर को यूपी की राजधानी लखनऊ में सोना 960 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसला है. वाराणसी और मेरठ में भी सोने की कीमतों में आज कमी देखने को मिली है. सोने के अलावा सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव भी लुढ़के हैं. बाजार खुलने के साथ चांदी 1900 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है. 16 दिसम्बर को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 870 रुपये प्रति 10 ग्राम लुढ़कर 1,34,010 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 15 दिसम्बर को इसकी कीमत 1,34,880 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. बात राजधानी लखनऊ में सोने के कीमत की करें तो आज वहां 24 कैरेट सोने का भाव 960 रुपये के फिसलकर 1,34,720 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मेरठ में आज इसकी कीमत 1,34,770 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
18 से 22 कैरेट का क्या हाल (18 and 22 carat gold price)मंगलवार को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत में कमी देखने को मिली. बाजार खुलने के साथ आज सोना 800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है, जिसके बाद इसकी कीमत 1,22,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 15 दिसम्बर को इसका भाव 1,23,650 रुपये था. बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो आज बाजार में इसकी कीमत 660 रुपये कमी के बाद 1,00,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
कुल कितना नीचे आई चांदी (Silver Rate)मंगलवार को सर्राफा बाजार में चांदी की किमत में फिर गिरावट आई. सर्राफा बाजार खुलने के साथ चांदी 1900 रुपये प्रति किलो गिरकर 1,99,000 रुपये प्रति किलो हो गई. इसके पहले 15 दिसम्बर को इसका भाव 2,00,900 रुपये प्रति किलो था. लोकल 18 से बात करते हुए वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब शादी विवाह के सीजन का दौर भी थम गया है. इसके साथ ही सोने-चांदी के भाव भी लुढ़कने लगे हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसमें थोड़ी और गिरावट देखी जा सकती है. उस समय इनकी खरीदारी कर सकते हैं.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :December 16, 2025, 16:28 ISThomeuttar-pradeshसोना आज ₹960 लुढ़का, चांदी भी ₹1900 फिसली, जानें लखनऊ से काशी तक की कीमतें

