Uttar Pradesh

UP: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार को पिकनिक स्पाट बनाने की तैयारी, जानिए प्लानिंग



रिपोर्ट- विशाल झा

गाजियाबाद: गाजियाबाद के प्रदूषण को कम करने के लिए नगर निगम ने एक तरकीब सोची है. यह तरकीब है सिद्धार्थ विहार में कूड़े के पहाड़ को खत्म करके वहां नगर वन बनाने की. सिद्धार्थ विहार वह जगह है जो नोएडा से महज 5 किलोमीटर और दिल्ली से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है. ऐसे में वहां नगर वन (Nagar Forest) बनने के बाद दिल्ली-नोएडा (Delhi-Noida) के प्रदूषण (Pollution ) में भी कमी देखने को मिलेगी.

इस नगर वन में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा 30 हजार पौधे लगाए जाएंगे. जिसमें 52 विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल होंगे. इसके अलावा नगर वन में एक पाथ-वे भी बनाया जाएगा. जिससे कि वहां पर लोग घूमने के लिए आ सकेंगे और प्रकृति के बीच ताजगी का लुफ्त उठा सकेंगे.

संकल्प तरू संस्था कर रही सहयोगइस नगर वन को बनाने में देहरादून की संकल्प तरू संस्था का भी सहयोग लिया जा रहा है. नगर वन पर आने वाला खर्च का प्रबंध सहयोगी कंपनी के सीएसआर फंड के माध्यम से किया जाएगा. हाल फिलहाल में पौधारोपण अभियान के दौरान कूड़े के पहाड़ की जगह 10 हजार पौधे रोपित किए जा चुके हैं. जिनकी संख्या आगामी महीनों में बढ़ाई जाएगी.

आम जन को भी करना चाहिए पौधरोपणNews 18 Local से बातचीत करते हुए नगर निगम उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार ने बताया कि प्रदूषण को कम करने के लिए नगर निगम की यह एक पहल है. हम चाहते हैं की जिले के लोगों के द्वारा भी पौधारोपण को बढ़ावा दिया जाए. जिले में ऐसी जगहें हैं साथ ही साथ अन्य जगहें खोजी जा रही हैं. जहां पौधारोपण वृहद स्तर पर किया जा सके. जैसा कि हमने सिद्धार्थ विहार में भी कूड़े के पहाड़ को खत्म करके वहां नगर वन बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. जिसका लक्ष्य 30 हजार पौधे रखा गया है.आगामी दिनों में ऐसे ही प्रदूषण और जिले की हवा को साफ रखने के लिए कार्य किए जाएंगे. इस जगह को एक इको टूरिज्म (Eco Tourism ) के तौर पर भी डिवेलप किया जाएगा और शाम के समय बच्चे और महिलाएं यहां घूम सकेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Garbage, Ghaziabad News, NCR Air Pollution, Up forest department, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 13:39 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top