Last Updated:July 10, 2025, 00:27 ISTOperation Langda : अपराधियों को दबोचने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत हरदोई, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, जौनपुर, गाजीपुर और कानपुर देहात में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई. हर कार्रवाई में कोई न कोई बदमाश पकड़…और पढ़ेंUP Police Encounter: छह जिलों में मुठभेड़UP Encounter : बढ़ते अपराध के खिलाफ यूपी पुलिस एक्शन मोड में है. सूबे से अपराध को उखाड़ फेंकने के लिए यूपी पुलिस ने ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रखा है. ये अभियान खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ऑपरेशन लंगड़ा के तहत आज भी कई जिलों में धरपकड़ की गई. कई जगहों पर बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में कई धरे गए. हरदोई में महिला का कुंडल नोचने वाली घटना को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. घायल हुए दोनों शातिरों को सीएचसी सवायजपुर में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को मेडिकल कालेज हरदोई रेफर कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है. एसपी नीरज कुमार जादौन, एडिशनल एसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह, सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी मौके पर पहुंचे. 3 दिन पहले सवायजपुर कोतवाली छेत्र के गांव महरेपुर में इन अपराधियों ने कुंडल नोचने की घटना को अंजाम दिया था. आज हुई मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हुआ है. बदमाशों के पास से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, अवैध असलहा और 5000 रुपये बरामद हुए हैं.
मोस्ट वांटेड गौ तस्कर गिरफ्तारपूर्वांचल का मोस्ट वांटेड गौ तस्कर मुठभेड़ में घायल हो गया है. मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड गौ तस्कर मोहम्मद लादेन के पैर में गोली लगी. रामनगर में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. लादेन के खिलाफ नौ मुकदमें दर्ज हैं. इनमें से सात गौ तस्करी के हैं. जौनपुर निवासी लादेन कई साल से वाराणसी में सक्रिय है. उसने पूर्वांचल और बिहार में गौ तस्करी का नेटवर्क फैला रखा है. इससे पहले लादेन के चार साथी गिरफ्तार हो चुके हैं. मुठभेड़ वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के विश्वसुंदरी पुल के पास हुई.
मुजफ्फरनगर में तीन धरे
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. घायल बदमाशों के पास से तीन तमंचे और बाइक बरामद. घायल बदमाशों के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. ये मुठभेड़ मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस और बदमाशों के बीच एक और मुठभेड़ में 9 पकड़े गए हैं. इनमें से 5 बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं. तीन बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम था. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पास से बाइक और तमंचे बरामद. ये मुठभेड़ भौरा कला और मीरापुर दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई.
जौनपुर में तीन की शामत
पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर चोर गिरफ्तार हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी के वाहन, मोबाइल फोन, पीतल के 85 घंटे, तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद की है. सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया. ये मुठभेड़ जौनपुर के तेजी बाजार थाना क्षेत्र में हुई.
गाजीपुर में पुलिस टीम पर फायरिंगगाजीपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ से सनसनी फैल गई. मुठभेड़ जंगीपुर थाना क्षेत्र के बघोल में हुई. बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की.पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश घायल हुए हैं. बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लूट के मामले में वांछित थे.
सर्राफ को लूटने वाले पर गिरी गाजकानपुर देहात पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में एक और आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिलखनी के पास रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए. पुलिस की ओर से रोकने पर दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घायल बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया गया है. पूछताछ में उसने सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात को स्वीकार किया है. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया है. इस मामले में पुलिस पहले ही दो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसे पुलिस खोज रही है.homeuttar-pradeshUP Encounter : काशी में पकड़ा गया लादेन…छह जिलों में मुठभेड़