फतेहपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विधानसभा चुनाव के (UP Election 2022) प्रचार के दौरान फतेहपुर में विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन परिवारवादियों (Parivarwadi) ने गरीबों को वोट बैंक बनाकर रखा था, उनकी अब नींद हराम हो गई है. इनको लग रहा है कि उनका वोट बैंक जा रहा है. ये वोट बैंक के चक्कर में ही आपने देश को तबाह करके रखा है. मेरे देशवासियों का भला कीजिए, देश के लोग उदार हैं. इसके साथ पीएम ने कहा,’यूपी के लोगों ने ठान लिया है कि होली आने से पहले 10 मार्च को ही रंगों वाली होली (Holi) धूमधाम से मनाएंगे.वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि टीके से दो लोग डरते हैं- एक कोरोना वायरस और दूसरा ये टीका विरोधी लोग. रिकॉर्ड वैक्सीन लगा ली है तो ये लोग बोलते हैं कि सरकार टीके के पीछे इतना पैसा क्यों खर्च कर रही है. लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार ने पैसे खर्च करने चाहिए या नहीं? साथ ही कहा कि परिवारवादियों की समस्या ये है कि अगर देश के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासियों को साधन मिल गए, शक्ति मिल गई, तो वोट बैंक की राजनीति करने वालों की राजनीति धरी की धरी रह जाएगी. कट-कमीशन का माफिया आत्मनिर्भर अभियान से बर्बाद हो जाएगा.जानें पीएम के भाषण की बड़ी बातेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक गरीब सशक्त नहीं होता है, तब तक गरीबी खत्म नहीं हो सकती है. जिस दिन गरीब सशक्त हो जाता, वो भी गरीबी खत्म करने के लिए हमारा सिपाही बन जाता है. पीएम ने कहा,’जब लाल किले से मैंने कहा था कि देश की माताओं-बहनों की पीढ़ा को दूर करने के लिए शौचालय बनाए जाएंगे, तब ये कहते थे कि कैसा पीएम है जो लाल किले से शौचालय की बात कर रहा है. उन्होंने न गरीबी देखी है और न गरीबों की मुसीबत देखी है.जब शौचालय नहीं था तब महिलाएं अंधेरा का इंतजार करती थीं. इसके साथ पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों ने तीन तलाक (Triple Talaq) पर प्रतिबंध लगाने का भी विरोध किया. क्या मुझे देश की महिलाओं के कल्याण के बारे में नहीं सोचना चाहिए? परिवारवादी डरे हुए हैं कि उनका वोट बैंक गायब हो रहा है क्योंकि मोदी स्वास्थ्य, घर, शौचालय आदि जैसी सुविधाएं गरीबों को प्रदान कर रहा है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने तो 2014, 2017 और 2019 में हमें समर्थन दिया. वो पुरानी थ्योरी तो यूपी ने पहले से ही खत्म कर दी है, इसलिए 2022 में भी भाजपा विजयी होकर रहेगी. ये मैं आपके उत्साह में से देख रहा हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कल ये लोग (विपक्षी) आत्मनिर्भर भारत अभियान का भी विरोध कर रहे हैं. ये भारत को अब भी दूसरों पर निर्भर रखना चाहते हैं, लेकिन ये देश अब आश्रित रहना नहीं चाहता. हमारे यहां जो चीजें बनती हैं, उसका हमें गौरवगान करना चाहिए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों की सोच परिवार से शुरू होकर परिवार पर ही खत्म हो जाती है. इस छोटी सी सोच से यूपी जैसा बड़ा प्रदेश नहीं चलाया जा सकता है. यही वजह है कि फिर एक बार यूपी कह रहा है- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही. फतेहपुर में प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे पंजाब में बहुत वर्षों तक काम करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार मैंने जो पंजाब का मिजाज देखा है, पंजाब के लोगों का भाजपा को विजयी बनाने का जो जोश और उत्साह देखा है वो अद्भुत है. उत्तर प्रदेश में भी हर चरण में जनता का समर्थन बढ़ता चला जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Source link
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

