Uttar Pradesh

Up election pm narendra modi varanashi bjp workers



वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. खास बात है कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच रैली, रोड शो पर पाबंदियां लगा दी है, जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम का यह कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित होगा.
पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत 18 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी. चुनाव आयोग की तरफ से पाबंदिया लगाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी का यह पहला संवाद होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चर्चा के दौरान पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को पार्टी की तरफ से लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के निर्देश दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Opinion Poll 2022: फिर भाजपा की बन सकती है सरकार, सपा पहले से मजबूत
यूपी में क्या है सियासी हालप्रदेश में भाजपा लगातार दूसरे कार्यकाल अपनी सत्ता बरकरार रखने के प्रयास में है. वहीं, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस जैसे अन्य दल भी सत्ता हासिल करने की कोशिश में हैं. सपा ने प्रदेश में जयंत चौधरी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोक दल के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जबकि, कांग्रेस और बसपा अकेले ही चुनावी मैदान में नजर आएंगे.
बीते कुछ समय में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैसे भाजपा के बड़े नेता लगातार यूपी के दौरे कर रहे हैं. दोनों नेता राज्य में कई रैलियों और जनसभाओं में शामिल हुए. बीते हफ्ते ही शाह ने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने और अपना दल और निषाद पार्टी जैसी पार्टियों के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए भाजपा की कोर कमेटी की मीटिंग की थी. भाजपा ने पहले चरण की 58 में से 57 और दूसरे चरण के 55 में 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर सीट से उतारा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाह 23 जनवरी से दोबारा प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकते हैं. 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में 7 चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, मतगणना 10 मार्च को होगी.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, BJP, Pm narendra modi, UP Assembly Election 2022



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top