Uttar Pradesh

UP Election 2022: काशी में बोले PM मोदी- उत्तर प्रदेश के लोग ‘परिवारवादी’ नहीं चाहते, BJP बनाएगी सरकार



वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक विशाल जनसभा का संबोधित किया. पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर हमलावर अंदाज अपनाते हुए कहा कि उनकी सरकारों में सिर्फ दंगे ही हुए. यूपी ने दशकों से ऐसा चुनाव नहीं देखा है जहां विकास कार्य के आधार पर वोट मांगा जा रहा है. उत्तर प्रदेश के लोग, यूपी को गुंडागर्दी, मनचले, माफिया, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, अवैध कब्जे देने वाली घोर परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि यह 2022 के विधानसभा चुनाव में मेरी आखिरी जनसभा है. बीजेपी ने यूपी का विकास किया है. बीजेपी को जिताएं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं कल काशी में जनता-जनार्दन के दर्शन के लिए निकला था. मैंने कल जो दृश्य बनारस में देखा, बच्चे-बूढ़े-गरीब-अमीर, हर कोई जिस प्रकार से आशीर्वाद दे रहा है, जिंदगी में इससे बड़ी कमाई क्या होती है! इससे बड़ी पूंजी क्या होती है! सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के खजुरी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हिंदुस्तान के हर कोने में, इस चुनाव में भी मैं जहां-जहां गया हूं, वहां-वहां माताओं-बहनों ने जो आशीर्वाद दिया है वो एक प्रकार से माताएं-बहनें मेरा रक्षा कवच बनी हुई हैं.

पीएम श्री @narendramodi वाराणसी (ग्रामीण), उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/yfYKCI18wI

— BJP (@BJP4India) March 5, 2022

हमारी बहन- बेटियों की रक्षा-सुरक्षा पहले भी डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद गरीब को पक्के घर देने का अभियान और तेज होगा. 10 मार्च के बाद गरीब को गैस कनेक्शन देने का काम और तेज होगा. 10 मार्च के बाद रोजगार देने का काम और तेज होगा. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे ये जो विरोधी लोग हैं उनसे कभी आपने एक बार भी सुना कि अपने देश में बनी हुई चीजें खरीदो, अपने देश में बनी हुई चीजों का उपयोग करो, देश में बनी चीजों को बढ़ावा दो? अगर ये आपके मित्र होते तो ये आपकी बनी चीजों को बेचने के लिए बोलते की नहीं?

Prime Minister Narendra Modi addresses a rally in Varanasi ahead of the last phase of the Assembly elections
People of Uttar Pradesh don’t want ‘Parivaarwadis’. BJP will form govt in UP: PM Modi pic.twitter.com/Y0HDgtOALs

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 5, 2022

लेकिन इनके मुंह पर ताला लग गया है. भारत दो साल से 80 करोड़ से अधिक गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारजनों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहा है. इस काम को देखकर पूरी दुनिया हैरान है. मुझे खुशी है कि मेरा गरीब खुश है, मेरी गरीब मां मुझे आशीर्वाद दे रही है. उन्होंने कहा कि हमारे गांवों की एक शक्ति ये भी है कि जब संकट आता है तब हर काई गिले शिकवे भुलाकर एकजुट हो जाता है. लेकिन देश के सामने कोई चुनौती आती है तो ये घोर परिवारवादी इसमें भी राजनीतिक हित ढूंढते रहते हैं.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi, PM Modi, Pm narendra modi, Samajwadi party, UP news, Uttar pradesh assembly election, Uttar Pradesh Elections, Varanasi news



Source link

You Missed

Mohsin Khan’s Mamta Child Factory Stalled as CBFC Withholds Clearance Over Surrogacy Theme
Top StoriesSep 18, 2025

मोहसिन खान की ममता चाइल्ड फैक्ट्री पर CBFC ने सुरोगती थीम के कारण मंजूरी देने से इनकार कर दिया

अगली हिंदी फिल्म ममता चाइल्ड फैक्ट्री, मोहसिन खान द्वारा निर्देशित, केंद्रीय फिल्म प्रमाणीकरण बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा कथित तौर…

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top