UP Elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) द्वारा राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को लेकर दिए गये ऑफर से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भाजपा नेता ने कहा था कि जयंत ने गलत घर चुन लिया है. इसके बाद रालोद प्रमुख ने आज मुजफ्फरनगर में पलटवार करते हुए कहा कि मैं कोई चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊं. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे.
Source link
असम के सीएम के देशद्रोह मामले के आदेश के बाद, सिलचर के निवासी विरोध में टैगोर की गीत गाते हैं
गुवाहाटी: असम के कछार जिले के सिलचर शहर के निवासी एक साथ “अमर सोनार बांग्ला, अमि तोमय भालोबासी”…

