Uttar Pradesh

Up election 2022 bjp leader vineet agrawal sharda is missing famous for kamal kamal chanting



मेरठ. कभी एक सांस में 27 बार कमल-कमल बोलकर तो कभी 36 सेकेंड में 100 बार नमो-नमो बोलकर चर्चाओं में रहने वाले मेरठ के भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा इन दिनों कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि मेरठ कैंट और मेरठ शहर विधानसभा सीट से उन्‍होंने भी दावेदारी की थी. इनमें से एक सीट पर तो उनसे कहीं जूनियर नेता को पार्टी ने टिकट से नवाज दिया है, लेकिन उनकी दावेदारी पर विचार नहीं किया गया. इससे उन्‍हें गहरा झटका लगा है. दुख से उबरने के लिए खुद ही एकांतवास ले लिया है.
विनीत अग्रवाल शारदा भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं और व्‍यापार प्रकोष्‍ठ के प्रदेश संयोजक हैं. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट घोषणा होने से पहले तक मेरठ से हापुड़ तक राशन वितरण समेत कई कार्यक्रमों में देखे गए थे. अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मेरठ कैंट विधानसभा सीट के मतदाताओं को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी थीं. टिकट की घोषणा होने के बाद से शांत पड़ गए हैं.
36 सेकेंड में 100 बार बोला था नमो-नमो

2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान विनीत अग्रवाल शारदा एक सांस में 27 बार कमल-कमल बोलकर चर्चा में आए थे. सांसद राजेंद्र अग्रवाल के समर्थन में आयोजित एक रैली में उन्‍होंने कमल-कमल बोला था. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उनके अंदाजेबयां पर लोगों ने खूब चटखारे लिए थे. इसके बाद 36 सेकेंड में उन्‍होंने 100 बार नमो-नमो भी बोला था. जब कोरोना आया तो एक सांस में कोरोना का जाप करते हुए भी उनका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. हम दो हमारे पांच का नारा देकर भी उन्‍होंने खूब चर्चा बटोरी थी.
कोरोना की दूसरी लहर में भी आए चर्चा में

कोरोना की दूसरी लहर में भी विनीत शारदा उस वक्‍त  चर्चा में आए थे जब ट्विटर पर उन्‍होंने प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जय प्रताप के व्‍यवहार की आलोचना की थी. उन्‍होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत करते हुए लिखा था कि एक मरीज के लिए मदद मांगने पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने उन्हें बेहद ‘गंदा जवाब’ दिया है. उन्‍होंने मंत्री को फोन करके आगरा में भर्ती मरीज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग की थी. शारदा का कहना था कि मंत्रीजी ने जो जवाब दिया वह इंसानियत को शर्मिंदा करने वाला था. इस पर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब टिप्‍पणियां की थी.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news, UP Assembly Election 2022, UP news



Source link

You Missed

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Scroll to Top