Uttar Pradesh

UP Election 2022 BJP election masterstroke before model code of conduct Jan Vishwas Yatra nodaa – UP Election 2022: आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी का चुनावी मास्टर स्ट्रोक



दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले पूरे प्रदेश में माहौल बनाने के लिए बीजेपी ‘जन विश्वास यात्रा’ निकालने जा रही है. ये यात्राएं प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों में निकाली जाएंगी. इनके समापन पर लखनऊ में एक बड़ी रैली का कार्यक्रम भी बनाया जा रहा है. इन यात्राओं की तैयारी को लेकर लखनऊ में लगातार बैठकों का दौर जारी है. इन रैलियों का कार्यक्रम अब तय कर लिया गया है.
बीजेपी की जन विश्वास यात्रा की शुरुआत केंद्र के नेता करेंगे. 19 दिसंबर को पश्चिमी क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यात्रा की शुरुआत करेंगे. यह यात्रा बिजनौर से शुरू होकर पूरे पश्चिम क्षेत्र में जाएगी. बृज क्षेत्र की यात्रा की शुरुआत भी 19 दिसंबर को ही होगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से इसे शुरू करेंगे. 19 को ही कानपुर क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस यात्रा की शुरुआत करेंगे. बिठूर में एक जनसभा से इसकी शुरुआत होगी.
अवध क्षेत्र में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 को रैली के माध्यम से यात्रा की शुरुआत करेंगे. अम्बेडकर नगर से शुरू होगी यह यात्रा. 19 को ही गोरखपुर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बलिया में एक बड़ी रैली को संबोधित करके यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. सिर्फ काशी क्षेत्र की रैली की शुरुआत 20 दिसंबर को होगी. गृह मंत्री अमित शाह गाजीपुर से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे.
जन विश्वास यात्रा के साथ बीजेपी बागपत, शामली, मऊ, सलेमपुर, फरुखाबाद, बरेली, अलीगढ़, भदोही, हरदोई, बहराइच, बाराबंकी और बांदा में बड़ी रैली का आयोजन करेगी. तकरीबन 18 दिन तक इन यात्राओं में बड़ी सभा, रोड शो और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा. इन सभाओं में केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार द्वारा शुरू की गई जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. कोरोना काल में सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन और अन्य कामों का जिक्र करके बीजेपी अपने पक्ष में माहौल तैयार करने की कोशिश करेगी. प्रदेश में आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी इन यात्राओं के माध्यम से अपने लिए चुनावी पिच तैयार करने जा रही है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: BJP Election Campaign, Code of conduct, UP Election 2022



Source link

You Missed

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

Scroll to Top