Uttar Pradesh

UP Diwas 2026: यूपी दिवस 2026 का आज होगा आगाज, दिखेगी नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की झलक

Last Updated:January 24, 2026, 05:31 ISTUP Diwas 2026: इस बार का उत्तर प्रदेश दिवस-2026 राज्य की विकास यात्रा, संस्कृति और स्वाद का भव्य जनोत्सव होगा. ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ की थीम पर उत्तर प्रदेश दिवस-2026 कार्यक्रम का शनिवार से आयोजन शुरू होगा. फिजी, मॉरीशस, मालदीव, सिंगापुर और थाईलैंड में भी यूपी दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर प्रदेशवासियों को सम्मानित किया जाएगा.सीएम योगी फाइल फोटो. लखनऊः इस बार का उत्तर प्रदेश दिवस-2026 राज्य की विकास यात्रा, संस्कृति और स्वाद का भव्य जनोत्सव होगा. ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ की थीम पर उत्तर प्रदेश दिवस-2026 कार्यक्रम का शनिवार से आयोजन शुरू होगा. फिजी, मॉरीशस, मालदीव, सिंगापुर और थाईलैंड में भी यूपी दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर प्रदेशवासियों को सम्मानित किया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. ओडीओसी की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण होगी. यूपी दिवस-2026 पर प्रदेश की 5 विभूतियों को गौरव सम्मान मिलेगा, जिसमें अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, अलख पांडेय, डॉ. हरिओम पंवार, सुश्री रश्मि आर्य और डॉ. सुधांशु सिंह का नाम शामिल है. शिक्षा, साहित्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण व अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में यूपी का नाम रोशन करने वाली 5 विभूतियों को गौरव सम्मान मिलेगा.

24 जनवरी को सुबह साढ़े बारह बजे गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल के साथ-साथ अन्य महानुभाव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. फिर राष्ट्र प्रेरणा संग्रहालय का भ्रमण होगा. इसके अलावा शिल्प मेला, ओडीओसी व्यंजन मेला एवं विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश पर आधारित प्रदर्शनियों का उद्घाटन एवं अवलोकन किया जाएगा. मुख्यअतिथि एवं उपस्थित अन्य महानुभावों का मंचासीन होगा. इसके बाद राष्ट्रगीत वन्दे मातरम का गान होगा. इसके बाद मुख्य अतिथि गृहमंत्री व उपस्थित महानुभावों द्वारा दीप प्रज्जवलन होगा. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.

इसके बाद उत्तर प्रदेश थीम सॉन्ग गायन होगा. पर्यटन व संस्कृति द्वारा स्वागत उद्घोधन होगा. इसके बाद विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा. सीएम युवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपदों को पुरस्कार दिया जाएगा. एक जनपद एक व्यंजन का शुभारंभ होगा. फिर सीएम योगी का भाषण होगा. उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025-26 का वितरण होगा. इसके बाद राज्यपात आनंदीबेन पटेल का भाषण होगा. सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र योजना का शुभारंभ होगा. फिर गृहमंत्री अमित शाह का भाषण होगा.About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंFirst Published :January 24, 2026, 05:31 ISThomeuttar-pradeshयूपी दिवस 2026 का आज होगा आगाज, दिखेगी नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की झलक

Source link

You Missed

Scroll to Top