Uttar Pradesh Diwas 2026 Celebration: उत्तर प्रदेश के लिए 24 जनवरी काफी अहम है. आज प्रदेश अपना 76वां स्थापना दिवस मना रहा है. भारत की सांस्कृतिक धरोहरों को अगर किसी एक प्रदेश की पहचान में समेटा जाए, तो उत्तर प्रदेश इसका सबसे जीवंत उदाहरण है. यहां राम की अयोध्या तो कृष्ण का मथुरा-वृंदावन, बुद्ध की सारनाथ तो गंगा-यमुना का संगम इलाहाबाद, ताजमहल वाला आगरा और बनारस जैसा शाश्वत शहर- यह धरती इतिहास, आध्यात्म, राजनीति और संस्कृति की एक अद्भुत संगमभूमि है. इस विराट पहचान को सलाम करते हुए उत्तर प्रदेश हर साल 24 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाता है. इसी मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी. यूपी को विकास का ग्रोथ इंजन बताया.
यूपी का इतिहास
गौरतलब है, उत्तर प्रदेश दिवस को आधिकारिक रूप से पहली बार 2018 में मनाया गया था. 24 जनवरी 1950 को यूनाइटेड प्रोविंस का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश किया गया, जिसने इस राज्य को एक नई पहचान दी. वर्तमान उत्तर प्रदेश को 1807 में ‘सीडेड एंड कॉन्कर्ड प्रोविंस’ कहते थे, फिर 1834 में ‘आगरा प्रेसिडेंसी’ और 1836 में ‘उत्तर-पश्चिम प्रांत’ नाम मिला. बाद में 1902 में अवध और आगरा को मिलाकर ‘यूनाइटेड प्रोविंस ऑफ आगरा एंड अवध’ कहा गया, जिसे 1946 में संक्षेप में ‘यूनाइटेड प्रोविंस’ कर दिया गया. स्वतंत्र भारत में 24 जनवरी 1950 को इसका नाम बदलकर ‘उत्तर प्रदेश’ रखा गया और 2000 में इसके पर्वतीय हिस्से से ‘उत्तराखंड’ राज्य बना.
भारत की विकास यात्रा में एक मजबूत आधार स्तंभ: राष्ट्रपति यूपी स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को मेरी शुभकामनाएं. गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति की यह धरती भारत की विकास यात्रा में एक मजबूत आधार स्तंभ रही है. मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. मैं इस राज्य के मेहनती और प्रतिभाशाली लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं.
बीमारू से बेमिसाल प्रदेश बना यूपी: पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा, भारतीय संस्कृति और विरासत की समृद्धि में अमूल्य योगदान देने वाले उत्तर प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. डबल इंजन सरकार और विकास को समर्पित यहां के लोगों की सहभागिता से हमारे इस राज्य ने बीते नौ वर्षों में बीमारू से बेमिसाल प्रदेश बनने का सफर तय किया है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश की प्रगति को गतिशील बनाए रखने में उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य बहुत काम आने वाला है.
गृहमंत्री ने भी दी बधाई गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों को प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. सनातन संस्कृति की अमूल्य विरासत से सिंचित, गंगा-यमुना की पावन और उर्वर भूमि उत्तर प्रदेश वह धरती है, जिसने राष्ट्र को संस्कृति, साधना, शक्ति और संकल्प के मार्ग पर सदैव अग्रसर किया है. आज डबल इंजन सरकार में उत्तर प्रदेश विकास और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. प्रदेश के सदैव प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की कामना करता हूं.
विकास का ग्रोथ इंजन बना यूपी: सीएम योगीवहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के मेरे प्रिय प्रवासी बहनों और भाइयों, विदेश में रहकर अपने परिश्रम, प्रतिभा और मूल्यों के माध्यम से आपने उत्तर प्रदेश और भारत का मान वैश्विक मंच पर बढ़ाया है. हमारी सरकार आपके अनुभव और ज्ञान को प्रदेश की विकास यात्रा से जोड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है… आप सभी को उत्तर प्रदेश दिवस की हृदय से बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं. असीम संभावनाओं का हमारा प्रदेश आज संघर्ष और नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ते हुए बीमारू से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना है.
भारत की प्रकृति और संस्कृति का बहुत बड़ा प्रतीक है: रक्षा मंत्रीरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश के अपने सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उत्तर प्रदेश भारत की प्रकृति और संस्कृति का बहुत बड़ा प्रतीक है.पिछले लगभग नौ वर्षों से उत्तर प्रदेश सुशासन और विकास के नए अध्याय लिख रहा है. यह राज्य प्रगति के पथ उत्तरोत्तर अग्रसर रहे, यही ईश्वर से मेरी कामना है.

