UP Dharmantaran Live: मुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू से कराएंगे… योगी यूथ ब्रिगेड का ऐलान

admin

authorimg

Last Updated:July 23, 2025, 09:56 ISTUP Dharmantaran News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बड़े स्तर पर लड़कियों का धर्मांतरण कराया जा रहा था, जिसका विदेश से कनेक्शन सामने आया है.यूपी में धर्मांतरण का बड़ा खेल.यूपी धर्मांतरण लाइव अपडेटः उत्तर प्रदेश में इस वक्त धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. एक तरफ जहां छांगुर बाबा के सिंडिकेट का खुलासा हुआ था तो वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ और आगरा में भी बड़े स्तर पर धर्मांतरण का मामला सामने आया है. आगरा धर्मांतरण केस में बड़ी जानकारी यह मिली है कि पहले हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाया जाता था, फिर उनका निकाह कराया जाता था और इसके लिए राजस्थान से काजी आते थे. यहां पढ़ें यूपी धर्मांतरण से जुड़े पल-पल के अपडेट…

आगरा धर्मांतरण केस में बड़ी सफलताआगरा धर्मांतरण केस के मुख्य आरोपी को पुलिस ने 10 दिन के रिमांड पर ले लिया है. पुलिस अब इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और मामले को लेकर खुलासा कर सकती है.

हिंदू लड़कियों को पहले मुसलमान फिर निकाह
आगरा धर्मांतरण को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिंदू लड़कियों का पहले धर्मांतरण किया जाता था और फिर उसका निकाह कराया जाता था और इसके लिए राजस्थान से अब्दुल रहमान नाम का काजी आता था. अब्दुल रहमान के घर से बरामद हुई युवती ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए. सूत्रों के मुताबिक वह कई हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम बनाकर उनका निकाह करा चुका है. निकाह के बाद इन लड़कियों को भी धर्मांतरण के खेल में शामिल किया जाता था. आगरा पुलिस की एक टीम राजस्थान के लिए हुई रवाना. अब निकाह पढ़वाने वाले क़ाज़ी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस.

यूपी धर्मांतरण समाचारः अब मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों से होगी शादी?आगरा में योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने कहा कि वे मुस्लिम लड़कियों का विवाह हिंदू लड़कों से करवाएंगे. उन्होंने कहा कि विवाह का खर्चा भी संगठन उठाएगा और हर तरीके से मदद भी करेगा. धर्मांतरण का खुलासा होने के बाद कुंवर अजय तोमर ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता अब उन मुस्लिम लड़कियों को तलाशेंगे, जो सनातन धर्म में विश्वास रखती हैं, आस्था रखती हैं और सनातन धर्म में आना चाहतीं हैं. कुंवर अजय तोमर ने कहा है कि ऐसी मुस्लिम लड़कियां उनसे और उनके संगठन से संपर्क करें, जिनकी मित्रता हिंदू लड़कों से है. वे उनका विवाह कराएंगे और उनको सुरक्षा दिलवाएंगे. कुंवर तोमर ने कहा है कि वो मुस्लिम लड़कियों को ना तो मुजाहिद बनाएंगे, ना कट्टरपंथी बनाएंगे, ना आतंकवादी बनाएंगे बल्कि तीन तलाक़ और हलाला जैसी कुरीतियों से बचाएंगे. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में ऐसी कुरीतियां नहीं हैं.Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंhomeuttar-pradeshमुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू से कराएंगे… योगी यूथ ब्रिगेड का ऐलान

Source link