Last Updated:July 24, 2025, 09:19 ISTUP Dharmantaran Live: यूपी में इन दिनों धर्मांतरण वाला मुद्दा गर्म है. छांगुर बाबा सिंडिकेट का भांडा फूटने के बाद अब आगरा अलीगढ़ में भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.यूपी में धर्मांतरण.UP Dharmantaran Live: उत्तर प्रदेश में इन दिनों धर्मांतरण को लेकर हालात गरम हैं. छांगुर बाबा के जरिए एक संगठित सिंडिकेट की परतें खुलने के बाद अब आगरा और अलीगढ़ से भी चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं.आगरा धर्मांतरण केस में खुलासा हुआ है कि पहले हिंदू लड़कियों को इस्लाम कबूल करवाया जाता था, फिर उनका निकाह कराया जाता था. खास बात यह कि इसके लिए राजस्थान से बाकायदा काजी बुलाए जाते थे. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस प्रक्रिया में एक पूरा नेटवर्क सक्रिय था, जो धर्म परिवर्तन को योजनाबद्ध ढंग से अंजाम देता था. वहीं अलीगढ़ में एक मदरसे पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वहां पढ़ने वाले बच्चों पर दबाव डालकर उनका धर्म बदला जा रहा था. पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.
अगरा धर्मांतरण मामले में पलिस जांच में मामूल चला है कि कोलकाता में रह रहीं इन दोनों बहनों को लगातार इस्लाम से जुड़ी वीडियो और साहित्य भेजा जा रहा था. दिन-भर वही वीडियो देखना और उसी विचारधारा को पढ़ना उनकी मानसिक स्थिति को प्रभावित कर रहा था. गिरोह का मकसद था-सोच बदलो, पहचान बदल दो.
इतना ही नहीं, पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि जब दोनों बहनों को पकड़ा गया, तो उन्होंने गिरोह में शामिल अन्य लोगों को छोड़ने की शर्त रखी. उन्होंने पुलिस से साफ कहा कि जब तक उनके साथियों को छोड़ा नहीं जाएगा, वे घर वापस नहीं जाएंगी.
दोनों बहनें मूल रूप से आगरा के सदर क्षेत्र की निवासी हैं. बड़ी बहन एमफिल कर चुकी है, जबकि छोटी बहन फिलहाल पढ़ाई कर रही है. तीन महीने पहले दोनों अचानक लापता हो गई थीं, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की. लंबी छानबीन के बाद पुलिस ने इन्हें कोलकाता से बरामद किया.Location :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshUP Dharmantaran: इस्लाम से जुड़ी वीडियो और साहित्य भेज किया जा रहा था ब्रेन वाश