नई दिल्ली. UP DElEd Admission 2021 : उत्तर प्रदेश में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) 2021 की 132766 सीटों पर अब डायरेक्ट एडमिशन होंगे. निजी संस्थानों में डायरेक्ट डीएलएड एडमिशन की प्रक्रिया 08 से 13 नवंबर तक चलेगी. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने एडमिशन लेने वाले छात्रों की लिस्ट संस्थानों को 15 नवंबर तक वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. निश्चित समय पर सूची अपलोड नहीं हुई तो एडमिशन मान्य नहीं होगा.नोटिस के अनुसार, निजी कॉलेज आठ से 13 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 से 04 बजे तक आवेदन प्राप्त कर सकेंगे. 4 से 5 बजे तक आवेदित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाकर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे और प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को फोन अथवा मैसेज से सूचित करेंगे. प्रतिदिन प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर लॉक की जाएगी.
पहले चरण में अभ्यर्थियों को संस्थान का विकल्प भरने का विकल्प दिया गया था. इसलिए दूसरे चरण में आरक्षित या विशेष आरक्षण श्रेणी के अलावा अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण सीटों को शत प्रतिशत भरने के मकसद से आरक्षित या विशेष आरक्षित श्रेणी की सीटों को अनारक्षित श्रेणी में बदलते हुए सीधे प्रवेश होगा.
खाली रह गई थी सीटें
बता दें कि डायट की 10600 सीटों समेत निजी कॉलेजों की कुल 228900 सीटों पर पहले चरण में एडमिशन हुए थे. जिनमें से डायट की 10134 और निजी संस्थानों की 86000 सीटों पर ही अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया था. कई निजी कॉलेजों को एक भी छात्र नहीं मिला था. 132766 सीटें खाली रह गई थी.
ये भी पढ़ें
Sarkari Naukri: रक्षा, बिजली समेत कई सरकारी विभागों में हो रही हैं भर्तियां, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए मौका
Sarkari Naukri: बीएससी नर्सिंग कैंडिडेट्स के लिए बिना परीक्षा सरकारी नौकरी का मौका, लास्ट डेट नजदीकपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as ‘unsafe’ city
The police probe was launched following widespread objections from trader organisations, hotel associations, and educational institutions, all of…