Uttar Pradesh

UP Constable Bharti 2024: यूपी कांस्टेबल भर्ती को लेकर जारी हुआ अहम नोटिस, इसके लिए बढ़ी अंतिम तिथि, देखें जानकारी



UP Constable Bharti 2024: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की समय सीमा जल्द ही समाप्त होने वाली है. उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए कुछ ही घंटो का समय बाकी रह गया है. ऐसे में जिन्होंने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर लें. ध्यान दें कि 16 जनवरी के बाद कैंडिडेट फॉर्म नहीं भर पाएंगे. हांलाकि फॉर्म में संशोधन करने के लिए अभी उनके पास मौका रहेगा. इसी संबंध में यूपीपीआरपीबी ने एक अहम नोटिस जारी करते हुए महत्वपूर्ण सूचनाएं दी हैं.

दरअसल यूपीपीआरपीबी ने भर्ती के लिए शुल्क जमा करने, आवेदन में संशोधन करने एवं डिजीलॉकर के माध्यम से दस्तावेज अपलोड करने की अवधि बढ़ा दी है. ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई गई है. गौरतलब है कि पहले फॉर्म में संशोधन की अवधि 18 जनवरी को समाप्त होनी थी, लेकिन अब बोर्ड ने इसके लिए 20 जवनरी तक समय सीमा निर्धारित कर दी है. इस संबंध में जारी नोटिस में बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थीगण दिनांक 12.01.2024 से 20.01.2024 तक शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन तथा जिन अभ्यर्थियों द्वारा अपने अभिलेख डिजीलॉकर के माध्यम से अपलोड नहीं कर पाए हैं, वह डिजीलॉकर के माध्यम से अभिलेख अपलोड कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षाबताते चलें कि आवेदन प्रक्रिया और आवेदन में संशोधन की अवधि समाप्त होने के बाद यूपीपीबीपीबी की ओर से जल्द ही भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी. मिल रही जानकारी के अनुसार भर्ती परीक्षा फरवरी माह में शुरू हो सकती है. ऐसे में कैंडिडेट्स जोरो-शोरों से अपनी तैयारी जारी रखें. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा भी क्लियर करनी होगी. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन के बाद फाइनल सेलेक्शन होगा.

ये भी पढ़ें-DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली सरकार में 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का मौका, 81000 तक मिलेगी सैलरी, तुरंत यहां करें आवेदनएयरफोर्स में अग्निवीर बनने के लिए हो जाएं तैयार, 12वीं पास के लिए शानदार मौका, यहां जाकर करें अप्लाई
.Tags: Constable recruitment, Sarkari Naukri, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 20:05 IST



Source link

You Missed

Judge in Google Ad Tech Case Seeks Quick Fix For Web Giant's Monopolies
Top StoriesNov 22, 2025

गूगल एड टेक मामले में जज वेब जायंट की मोनोपॉली के लिए जल्दी समाधान चाहता है

विर्जीनिया: अमेरिकी न्यायाधीश जो गूगल के विज्ञापन प्रौद्योगिकी व्यवसाय को तोड़ने के लिए आदेश देने पर विचार कर…

खाद के लिए टूटी भीड़, मचा हाहाकार! भगदड़ में 5 महिलाएं घायल, कोटा में अफरातफरी
Uttar PradeshNov 22, 2025

2003 के लिस्ट, SIR और OTP के लिए फॉर्म… अब कोई भी समस्या का समाधान है : बीएलओ और एडीएम ने बताया समाधान – यूपी न्यूज

बलिया में SIR फॉर्म भरने का काम तेजी से जारी है, जिसमें बूथ स्तर अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर…

Scroll to Top