Uttar Pradesh

UP CM Fellowship: युवाओं को बड़ी सौगात! 40 हजार रुपये महीना और टैबलेट देगी योगी सरकार, ऐसे करें अप्लाई



ऋषभ चौरसिया/लखनऊ: यूपी सरकार ने आकांक्षी विकास खंड की तर्ज पर अब आकांक्षी नगरों में भी सीएम फेलोशिप प्रोग्राम (CM Fellowship Program) की शुरुआत कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगरीय विकास विभाग ने आकांक्षी नगर योजना के तहत 4 दिसंबर 2023 से सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत की है. उत्तर प्रदेश आकांक्षी नगर योजना जैसी विकास परियोजना शुरू करने वाला देश का पहला राज्य है.

इस पहल के साथ ही युवाओं और नागरिकों को नगरीय विकास, योजना, प्रबंधन और मॉनिटरिंग में सक्रिय भागीदार बनाने का मौका देने वाला उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी हो गया है. योगी कैबिनेट ने हाल ही में 20 हजार से एक लाख तक की आबादी वाले 100 छोटे शहरों में मूलभूत शहरी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक संरचना के क्षेत्र में सुधार करते हुए रोजगार के नए अवसरों के सृजन के लिए ‘आकांक्षी नगर योजना’ को मंजूरी दी थी.

यहां करा सकते हैं रजिस्‍ट्रेशनसीएम फेलोशिप कार्यक्रम ने युवाओं को शहरी विकास, योजना, प्रबंधन और निगरानी में सक्रिय योगदान देने के लिए एक अद्भुत अवसर प्रदान किया है. इस कार्यक्रम के आवेदन करने के लिए आप शहरी विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http:// anyurban.upsdc.gov.in पर जा सकते है. सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के लिए पात्रता मानदंड है कि आवेदक स्नातक या ज्यादा डिग्री के साथ पास हो.

आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है और उन्हें कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा में दक्षता होनी चाहिए. आवेदकों में से चुने गए पात्र उम्मीदवारों को 40 हजार रुपए महीना और एक टैबलेट दिया जाएगा. साथ ही उन्हें आवास और ट्रेवल के लिए भत्ता भी मिलेगा.

इन बातों का रखें ध्यानपोर्टल पर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार आवेदकों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% स्कोर के साथ स्नातक हो.

हिंदी (देवनागरी लिपि) बोलने और लिखने में दक्ष होना चाहिए.

उम्मीदवारों के लिए फील्ड वर्क में काम करने का इच्छुक होना अनिवार्य है.
.Tags: CM Yogi Aditya Nath, Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 15:48 IST



Source link

You Missed

Congress takes swipe at PM Modi’s address, says current GST reforms not adequate
Top StoriesSep 22, 2025

कांग्रेस ने पीएम मोदी के संबोधन पर निशाना साधा, कहा वर्तमान जीएसटी सुधार पर्याप्त नहीं हैं

कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि मोदी का संबोधन GST शासन में संविधान संस्था…

Shun foreign goods, turn to Indian for country’s prosperity: PM Modi
Top StoriesSep 22, 2025

विदेशी सामान को दूर करें, भारतीय को देश की समृद्धि के लिए प्राथमिकता दें: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घर और दुकानें ‘स्वदेशी’ के प्रतीक बनेंगी, जो आत्मनिर्भर भारत के लिए…

Scroll to Top