Uttar Pradesh

UP Chunav The woman was beaten up by the miscreants after voting for the BJP the victim fainted nodbk



बांदा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के बीच बांदा जिले (Banda District) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर भाजपा को वोट करना एक महिला (Assault With Woman) को भारी पड़ गया. इससे नाराज दबंगों ने महिला के साथ मारपीट कर दी. दबंगों ने महिला को इतना पीटा कि वह बेसुध होकर बेहोश हो गई. वहीं, जानकारी के बाद परिजनों ने आनन-फानन  में महिला को घायल अवस्था में बांदा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं, इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बांदा जनपद के मटौध थाना क्षेत्र के अछरौड गांव का है, जहां महिला मुन्नी देवी पत्नी अच्छेलाल को गांव के दबंगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है. महिला के पति अच्छेलाल की माने तो गांव के ही दबंग हिमांशु और छोटे भइया ने मुन्नी को पीटा है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में उसने बीजेपी पार्टी को वोट दिया था. इससे खफा दबंगों ने महिला के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया. और गाली देते हुए कहा कि बीएसपी पार्टी को वोट क्यों नहीं दिया. ऐसे में महिला भी इन बातों से नाराजगी व्यक्त करने लगी. जिसके बाद दबंगों ने महिला को लात- जूतों से मारना शुरू कर दिया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगीवहीं, पूरे मामले की जानकारी देते हुए मटौध थाना प्रभारी अरविंद सिंह गौर ने बताया कि अछरौड गांव के रहने वाले अच्छेलाल ने पूरे घटनाक्रम की सूचना दी थी. इसके बाद पूरे मामले की जांच की गई है. फिलहाल शुरुआती जांच में मामला शराब के नशे में बहसबाजी करने का सामने आया है. साथ ही कुछ मारपीट करने की बात भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आपके शहर से (बांदा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Banda News, BJP, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Elections, Uttar pradesh news



Source link

You Missed

Pakistan 'misused' Indus Waters Treaty to obstruct India's 'legitimate' projects: Mansukh Mandaviya
Top StoriesNov 5, 2025

पाकिस्तान ने इंदुस वाटर्स ट्रीटी का दुरुपयोग करके भारत के ‘वैध’ परियोजनाओं को रोकने का प्रयास किया: मंसुख मांडविया

दोहा: केंद्रीय मंत्री मंसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने इंदुस वॉटर्स ट्रीटी के मूल्यों को…

Religious body objects to J&K directive on ‘Vande Mataram’, calls it against Islamic beliefs
Top StoriesNov 5, 2025

धार्मिक संगठन ने ‘वंदे मातरम’ पर जम्मू-कश्मीर के निर्देश का विरोध किया, इसे इस्लामिक विश्वासों के खिलाफ बताया

श्रीनगर: मुताहिदा माजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की संस्कृति विभाग के निर्देश का विरोध किया, जिसमें स्कूलों…

Scroll to Top