Uttar Pradesh

UP Chunav after voting in the fourth phase What did Mayawati say about Amit Shah this is his greatness NODBK – UP Chunav: मायावती ने अमित शाह की किस बात पर कहा



 लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के तहत आज चौथे चरण की वोटिंग (4th phase voting) हो रही है. मदतान केंद्र के बाहर वाटर्स की लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोग वोट कास्ट करने के लिए अपनी- अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने आज लखनऊ में पोलिंग बूथ पर सबसे पहले मतदान किया. लखनऊ के चिल्ड्रन पैलेस न्यून सिपल नर्सरी स्कूल (Children’s Palace Low Simple Nursery School) में मायावती ने मतदान किया है. इसके बाद मायावती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के 7 चरणों के विधानसभा चुनाव में आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है. ऐसे में सबसे पहले मतदाताओं से अपील है कि लोकतंत्र के उत्सव में लोग अपने घरों से जरूर निकले और अपना एक-एक वोट जरूर डालें. बाबासाहेब के अथक प्रयासों से वोट डालने का अधिकार मिला है. इसलिए वोट डालने का प्रयोग जरूर करना चाहिए.
वहीं, अमित शाह के बीएसपी के अच्छा चुनाव लड़ने के जवाब पर मायावती ने कहा कि यह उनकी महानता है जो उन्होंने सच्चाई को स्वीकार किया है. पूरे उत्तर प्रदेश में इस विधानसभा आम चुनाव में अभी चार चरणों में वोटिंग हो रही है. बीएसपी को अकेले दलितों का ही नहीं, मुसलमानों का ही नहीं बल्कि अति पिछड़े वर्गों और सर्व समाज के लोगों का भी वोट मिल रहा है. जब रिजल्ट आएगा तो वक्त बताएगा कि कौन कितने पानी में है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और सपा दावा कर रही है की उनकी सरकार बनेगी. लेकिन कहीं ऐसा न हो जाए कि उनके दावे धरे के धरे रह जाएं. ऐसे में मुझे पूरा भरोसा है सन 2007 की तरह बहुजन समाज पार्टी सरकार बनाएगी. समाजवादी पार्टी को मुसलमानों को वोट दिए जाने पर मायावती ने कहा कि क्षेत्र में जाकर इन चीजों की सच्चाई आप पता कर सकते हैं. मुसलमानों का ज्यादातर यह मानना है कि जिन सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी तैयारी कर रहे थे उन्हें टिकट नहीं दिया, क्योंकि सपा की कार्यशैली से सभी वाकिफ हैं. अखिलेश यादव को यह सोचना चाहिए के वह मेरी फिक्र छोड़ दें. यादव समाज का वोट उन्हें मिल रहा है या नहीं इसकी चिंता करें.
दंगा समाजवादी पार्टी की सरकार का उदाहरण हैमायावती ने कहा कि अखिलेश यादव अगर अंबेडकरवादी होते तो वह हमारे द्वारा शुरू किए गए कार्यों और जगहों के नाम अपनी सरकार में न बदलते. अखिलेश यादव नकली अंबेडकरवादी हैं. बहुजन समाज पार्टी को पूरी उम्मीद है कि हम 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. सपा सरकार बनाने का सपना देख रही है. उनका सपना चकनाचूर होगा. जब- जब सपा सरकार सत्ता में रही है पिछड़ों का, दलितों का और गरीबों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ. ब्राह्मण समाज का भी उत्पीड़न सपा सरकार में ही हुआ है. अखिलेश यादव केवल बयानबाजी से ही माहौल बना रहे हैं. इनके कार्यकर्ताओं का दिमाग अभी से ही खराब हो गया है. इनकी सरकारों में खूब दंगे हुए. मुजफ्फरनगर का दंगा समाजवादी पार्टी की सरकार का उदाहरण है.
नतीजों के बाद रिजल्ट बसपा के पक्ष में जाएगाबसपा सुप्रीमो की मानें तो समाजवादी पार्टी को यूपी की जनता रिजल्ट आने से पहले नकार चुकी है. जनता को यह मालूम है कि सपा सरकार का मतलब है गुंडाराज और माफिया राज है. समाजवादी पार्टी के मुखिया का चेहरा उतरा हुआ है. वह यह बता रहा है कि उनकी पार्टी के लोग और वह दुखी हैं. समाजवादी पार्टी के लोग जहां जा रहे हैं वहां लोग उनके खिलाफ हैं. मायावती ने कहा कि मीडिया जो दिखा रही है वह 2007 में भी ऐसे ही दिखा रहे थे, लेकिन जब रिजल्ट आए तो बीएसपी नंबर वन थी और इस बार भी नतीजों के बाद रिजल्ट बसपा के पक्ष में जाएगा.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, BJP, BSP Leader Mayawati, Fourth Phase Assembly Seat Voting, Mayawati, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Elections



Source link

You Missed

Assam IAS officer Nupur Bora arrested for assets 400 times her known income; Rs 2 crore seized
Top StoriesSep 17, 2025

असम की आईएएस अधिकारी नुपुर बोरा को संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया, जो उनके ज्ञात आय से 400 गुना अधिक है; 2 करोड़ रुपये जब्त

गुवाहाटी: असम सिविल सेवा अधिकारी नुपुर बोरा को उनकी ज्ञात आय के अनुपात में उनके पास मौजूद संपत्ति…

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top