Uttar Pradesh Assembly Election 2022 LIVE Updates: यूपी विधानसभा (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के चुनाव में एक सप्ताह का समय बचा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बुलंदशहर जिले में चार सियासी दिग्गज मैदान में उतर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) जहांगीराबाद में दोपहर 12 बजे आमने-सामने होंगे. इसके अलावा अमित शाह का डिबाई में भी कार्यक्रम है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और रालोद मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा और सिकंदराबाद में डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से जहांगीराबाद के नवीन अनाज मंडी पहुंचेंगे. यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे. डिबाई के कुबेर इंटर कॉलेज के मैदान में ढाई बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद के मुखिया जयंत चौधरी का हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे पुलिस लाइन में उतरेगा. 11.30 बजे वह डीएम रोड पर जनसभा करते हुए संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. दोपहर 12 बजे जनसंपर्क करेंगे. उधर, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी दोपहर 12 बजे अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीराबाद में डोर-टू-डोर प्रचार करेंगी. बता दें कि यूपी में इस बार सात चरणों चुनाव हो रहा है. पहले चरण में 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पश्चिमी यूपी में मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच माना जा रहा है.
यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स यहां पढ़ें…
Source link
Japan faces record bear attacks with 10 deaths, 100+ injuries this year
NEWYou can now listen to Fox News articles! Japan is facing its highest number of bear attacks on…

