Uttar Pradesh

UP: चित्रकूट में डॉक्टर की मौत के बाद आया तबादला आदेश, सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग!



चित्रकूट. चित्रकूट के जिला अस्पताल में तैनात सर्जन डॉ. दीपेंद्र सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनका तबादला शासन ने प्रयागराज के लिए कर दिया है. डॉक्टर दीपेंद्र बीते 5 सालों से लीवर की बीमारी से ग्रसित थे और इलाज के लिए शासन से प्रयागराज में तबादले के लिए गुहार लगा रहे थे. मौत के बाद जब उनकी तेरहवीं भी बीत गई तो उनके घर तबादले का आदेश पहुंचा. जहां डॉ. दीपेंद्र सिंह को चित्रकूट से प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय कर दिया. इससे परिवार के लोगों में आक्रोश भी है.
मौत के बाद मनचाही जगह के लिए आया यह तबादला आदेश उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चों के दिल पर किसी वज्रपात सरीखा है. इस आदेश की प्रति मिलने के बाद परिवार वालों की आंखों के आंसू नहीं थम रहे.डॉ. बता दें कि दीपेंद्र की तैनाती 11 वर्ष पहले चित्रकूट के संयुक्त जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर हुई थी.

डॉ. दीपेंद्र सिंह की फाइल फोटो

लीवर संक्रमण से बीते 17 जून को हुई थी मौतडॉ. दीपेंद्र सिंह की मौत लीवर संक्रमण से बीते 17 जून को हो चुकी है. डॉ. दीपेंद्र चाहते थे कि उनका तबादला प्रयागराज हो जाए, ताकि वह अपने परिवार वालों की निगरानी में ड्यूटी के साथ-साथ अपना उपचार करा सकें. इसके लिए वह अफसरों की परिक्रमा कर रहे थे, लेकिन चिट्ठियों की फाइलें मोटी होती गईं. पत्थरदिल व्यवस्था के आगे उनको जूझने और इंतजार करने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो सका.
डॉक्टर की मौत की खबर शासन के संज्ञान में नहीं- CMSदरअसल, डॉ. दीपेंद्र सिंह की पत्नी डॉ. आभा सिंह की तैनाती प्रयागराज में है. दीपेंद्र मूलत: कानपुर जनपद के घाटमपुर के रहने वाले थे लेकिन उनकी तैनाती चित्रकूट में थी. लीवर की बीमारी से परेशान थे इसलिए वह चाहते थे कि उनका ट्रांसफर प्रयागराज हो जाए तो वह पत्नी और परिवार के साथ रहकर बेहतर इलाज करा लेते. इस मामले में जिला अस्पताल के CMS सुधीर शर्मा का कहना है कि शासन से जो डॉक्टर दीपेंद्र सिंह का स्थानंतरण हुआ है. डॉक्टर की मौत की खबर शासन के संज्ञान में नहीं थी. यहां तक कि उनके परिवार वालों ने विभाग को भी इसकी जानकारी नहीं दी है. वह 5 महीनों से अनुपस्थित चल रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Chitrakoot News, CM Yogi, Department of Health, Liver transplant, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 23:10 IST



Source link

You Missed

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Top StoriesSep 18, 2025

एएनआर की विरासत को सम्मानित करने के लिए उनके 101वें जन्मदिन पर उनकी ऐक्शन फिल्में मुफ्त में देखने का मौका

हैदराबाद: अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) के 101वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, डॉ. चकरवर्ती…

Scroll to Top