Uttar Pradesh

UP Budget 2024: बजट में PDA के लिए क्या… अखिलेश यादव ने सरकार से पूछे ये 10 सवाल



हाइलाइट्सबजट से पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कई सवाल पूछे हैंसवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है?लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सोमवार को तकरीबन पौने 8 लाख करोड़ का भारी भरकम बजट पेश करने वाली है. बजट से पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कई सवाल पूछे हैं. अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का, सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अखिलेश यादव ने लिखा कि भाजपा की नीति आम जनता विरोधी है. वो 10 प्रतिशत सम्पन्न लोगों के लिए 90% खर्च करती है और 90% ज़रूरतमंद जनता के लिए केवल नाममात्र का 10%. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार जनता को आंकड़ों में न उलझाए. सीधी बात ये बताए कि इस बजट में क्या-क्या होगा?

पूछे ये सवाल– सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है?– इस बजट से महंगाई से कितनी राहत मिलेगी?– ⁠कितने युवाओं को रोज़गार मिलेगा?– ⁠सही में अपराध और भ्रष्टाचार कम करने के उपायों पर कितना खर्च किया जाएगा?– ⁠मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे काम-कारोबार और दुकानदारी को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रावधान है?– ⁠किसान की बोरी की चोरी रूकेगी या नहीं, फ़सल का सही दाम व किसानों की आय दोगुनी होगी या नहीं?– ⁠मज़दूर-श्रमिक को मेहनत की सही क़ीमत मिलेगी या नहीं?– ⁠महिलाओं को बेख़ौफ़ घर से निकलने की आज़ादी देने के लिए अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जगह-जगह सीसीटीवी लगेंगे या नहीं?– ⁠कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी या नहीं?– ⁠और हां, गोरखपुर में बरसात में नाव चलाने व गोरखपुरवासियों को तैरने का मुफ़्त प्रशिक्षण देने के लिए कितना प्रावधान किया गया है?

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का पलटवारबजट को PDA से जोड़कर किए गए अखिलेश यादव के ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि वह परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी मात्र हैं, इसके सिवा कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा बजट आ रहा है. यूपी के चतुर्मुखी विकास के लिए बजट ला रहे हैं. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, किसानों, युवाओं और सभी सेक्टर को ध्यान में रखा गया है. समाजवादी पार्टी में परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी चल रही है.
.Tags: Akhilesh yadav, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 10:28 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

गोरखपुर समाचार : पहचान नहीं पाओगे गोरखपुर! नगर निगम ने बनाई शानदार योजना, सड़कें चार चांद लगा देंगी, यह रहा प्लान

गोरखपुर में चार चांद लगाने की तैयारी कर ली गई है. अब बस मुहर लगनी बाकी है. शहर…

Wanted woman Maoist carrying Rs 14 lakh bounty surrenders in MP’s Balaghat district
Top StoriesNov 2, 2025

माओवादी से जुड़ी वांछित महिला जिसके खिलाफ 14 लाख रुपये का इनाम था, मध्य प्रदेश के बलाघाट जिले में आत्मसमर्पण कर गई।

भोपाल: छत्तीसगढ़ से एक वांछित सीपीआई (माओवादी) कार्यकर्ता शनिवार को मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बलाघाट जिले में…

Scroll to Top