Uttar Pradesh

UP Breaking News: सवारियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 18 लोग गंभीर रूप से घायल

हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस में सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया. यहां सवारियों से भरी मैक्स गाड़ी सड़क पर पलट गई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गया. इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.जानकारी के मुताबिक मैक्स लोडर टेम्पो में सवार होकर लोग आगरा जा रहे हैं. ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. बताया गया है कि किसी गमी में शामिल होने के लिए अपने रिश्तेदारों के पास ये परिवार आगरा जा रहा है. हाथरस से आगरा जाते समय ही मैक्स लोडर टैम्पो के पलटने से 18 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 17:58 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top