प्रयागराज. ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़े मामले में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. यह मुकदमा 31 साल पहले 1991 में वाराणसी की अदालत में दाखिल हुआ था. इस मुकदमे की सुनवाई हो सकती है या नहीं, हाईकोर्ट को मुख्य रूप से यही तय करना है. एएसआई से खुदाई कराकर सर्वेक्षण कराए जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर भी बहस होनी है. पिछली सुनवाई पर हिंदू पक्ष ने अपनी बहस पूरी कर ली थी. स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर पक्षकार की तरफ से उनके वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने बहस की थी. हिंदू पक्ष की बहस पूरी होने के बाद यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता पुनीत गुप्ता ने बहस की थी. आज होने वाली सुनवाई में मुस्लिम पक्षकार अपनी बहस जारी रखेंगे. इसके बाद समय बचा तो यूपी सरकार भी अपना पक्ष रखेगी. ज्ञानवापी विवाद को लेकर 5 याचिकाएं दाखिल हैं. मस्जिद इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से याचिकाएं दाखिल हैं. फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश से 31 जुलाई तक विवादित परिसर के सर्वे पर रोक है. जस्टिस प्रकाश पाडिया की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है.अधिक पढ़ें …
Source link
Cricketer Sneh returns home to great fanfare
Cricketer Sneh returns home to great fanfareDehradun welcomed star all-rounder Sneh Rana with traditional fanfare—’Dhol Nagadas’—at the airport…

