वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरा केस की मेरिट को लेकर वाराणसी के जिला जज अजयकृष्ण विश्वेश की कोर्ट में सोमवार से फिर सुनवाई शुरू हो रही है. कोर्ट केस की पोषणीयता पर सुनवाई कर रहा है. एक महीने पहले मुस्लिम पक्ष की ओर से 26 पॉइंट्स पर दलीलें दी गई थीं और केस को ख़ारिज करने की मांग की गई थी. गर्मी की छुट्टियों की वजह से कोर्ट ने सुनवाई 4 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी थी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की याचिका सिविल प्रक्रिया संहिता आदेश 07 नियम 11 के तहत वाद पर सुनवाई करने के लिए जिला जज को आदेशित किया है. इसके बाद जिला जज अब सबसे पहले इस केस की पोषणीयता पर सुनवाई कर रहा है. जिला सरकारी अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि 30 मई को हुई सुनवाई में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से केस की पोषणीयता पर बहस पूरी नहीं हुई थी. आज से एक बार फिर इस मामले में सुनवाई शुरू होगी.अधिक पढ़ें …
Source link
Kartik Aaryan and Ananya Panday’s rom-com is a derivative drag
Malala Yousufzai might have braved the Taliban but I am sure she didn’t foresee a Kartik Aaryan. At…

