Uttar Pradesh

UP Board Result : अप्रैल में इस तारीख को खत्म होगा यूपी बोर्ड के 55 लाख छात्रों का इंतजार! जल्द आएगा रिजल्ट



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल 55 लाख से ज्यादा छात्र का रिजल्ट को लेकर हो रहा इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. आपको बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 31 मार्च को पूरी हो जायेगी. नतीजे यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए चेक कर सकते हैं. बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक हुई थी. जब से बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हुए हैं तबसे छात्र रिजल्ट का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

साल 2023 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किया गया था. सूत्रों के अनुसार इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट 15 अप्रैल के आसपास घोषित किया जा सकता है. हालांकि अभी यूपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट की आधिकारिक डेट घोषित नहीं की गई है. इस बार बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 55,25,308 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि 324008 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी.

3 लाख से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षायूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 184 986 और 12वीं में 1390 22 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए. 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 29,99,507 और 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए 25,25 801 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. पिछली बार 10वीं का पास प्रतिशत कुल 89.78 दर्ज किया गया था, जिसमें 86.64 फीसदी लड़के और 93.34 फीसदी लड़कियां पास हुई थी. वहीं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में कुल 75.52 छात्र सफल घोषित किए गए थे, जिसमें 69.34 फीसदी लड़के और 83 फीसदी लड़कियां सफल हुई थी.

31 मार्च तक पूरी होगी प्रक्रिया31 मार्च तक यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल 3 करोड़ 1 लाख 17 हजार 723 कापियां जांची जानी हैं. कॉपियां जांचने का काम 16 मार्च से शुरू हुआ था जो 31 मार्च तक चलेगा. होली के त्योहार के कारण 24 मार्च से 26 मार्च तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, Up board result, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 17:52 IST



Source link

You Missed

Manoj Bajpayee Interview: I was going through an existential crisis; wanted to leave the industry
EntertainmentSep 20, 2025

मानोज बाजपेयी का इंटरव्यू: मैं अस्तित्ववादी संकट से गुजर रहा था, उद्योग छोड़ना चाहता था

मानोज बाजपेयी के प्रशंसकों के लिए खुला बफेट। अभिनेता ओटीटी पर इंस्पेक्टर जेंडे के साथ हंसमुख हैं, जो…

Tighten cyber security measures in Smart Cities: MHA to housing ministry
Top StoriesSep 20, 2025

स्मार्ट सिटीज में साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए MHA आवास मंत्रालय को निर्देश देगा

नई दिल्ली: साइबर हमलों में बढ़ती चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने शहरी…

First US organ procurement organization decertified mid-cycle under Trump
HealthSep 20, 2025

अमेरिका की पहली अंग प्रोसेसिंग संगठन ट्रंप के शासनकाल के दौरान मध्यवर्ती चरण में डिससेर्टिफाइड हुआ।

न्यूयॉर्क – अमेरिकी सरकार ने गुरुवार को देश के परेशानी भरे अंग प्राप्ति प्रणाली पर एक ” ऐतिहासिक…

Scroll to Top