अमित सिंह/प्रयागराज : जरूरी नहीं कि आप दस घंटे पढ़ाई करें, बल्कि जरूरी ये है कि आप नियमित पढ़ाई करें. भले ही आपके घंटों की संख्या कम हो. यह कहना है यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली सुभाषना बिंद का. उन्होंने 96.80 फीसद अंक प्राप्त किया है.प्रयागराज जिले में प्रथम स्थान बनने वाली लड़की का सपना पीसीएस अधिकारी बनने का है. सुभाषना भुलाई का पूरा स्थित बच्चा राम यादव इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा हैं. उनके पिता राम सुंदर किसान और माता बसंती देवी ग्रहणी है. इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी की लहर है. मित्रों, शुभचिंतकों और शिक्षकों की ओर से उन्हें लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया हैं.समय की कद्र करना है जरूरीसराय हुसैना गांव की रहने वाली ने टॉपर सुभाषना ने बताया कि उन्होंने नियमित रूप से 7 से आठ घंटे पढ़ाई करके सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि हम सभी को समय की कद्र करनी चाहिए अगर आज हम समय की कद्र करेंगे तो भविष्य में समय हमारी कदर करेगा.यही मेरी सफलता का मूल मंत्र है.58 लाख परीक्षार्थी थे पंजीकृतवर्ष 2022-23 सत्र में दसवीं और बारहवीं में 4 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. जिसके कारण वह विद्यार्थी फेल की सूची में आ गए हैं.कुल 431571 छात्रों में से दसवीं कक्षा के 208953 छात्र और बारहवीं कक्षा के 222618 छात्र इस परीक्षा में नहीं शामिल हो पाए.16 फरवरी 2023 से परीक्षा प्रारंभ की गई थी. इसके लिए 8753 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए थे. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 5885745 परीक्षार्थी पंजीकृत थेब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 23:35 IST
Source link
Home Minister Amit Shah to chair Northern Zonal Council meeting in Faridabad on November 17
The council will also discuss issues of national importance, including the implementation of Fast Track Special Courts, providing…

