Last Updated:May 17, 2025, 00:02 ISTUPMSP ने 2025 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एवं इंप्रूवमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की है. आवेदन 19 मई से 10 जून 2025 तक upmsp.edu.in पर किए जा सकते हैं.UP Board Compartment Improvement Exam 2025: इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है.UP Board Compartment Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2025 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट एवं इंप्रूवमेंट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की घोषणा कर दी है. इच्छुक छात्र-छात्राएं 19 मई से लेकर 10 जून 2025 की रात 12:00 बजे तक यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं.
इंप्रूवमेंट परीक्षा के तहत परीक्षार्थी केवल उस एक विषय की परीक्षा दे सकते हैं, जिसमें वे अनुत्तीर्ण हुए हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा में छात्र अपने दो में से किसी एक अनुत्तीर्ण विषय में परीक्षा देने के योग्य होंगे. इस स्तर की परीक्षा के लिए शुल्क 256 रुपये निर्धारित किया गया है. केवल कंपार्टमेंट परीक्षा कराई जाएगी. मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के छात्र किसी एक अनुत्तीर्ण विषय की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
कृषि वर्ग में भाग-1 या भाग-2 में से किसी एक प्रश्न पत्र की परीक्षा दी जा सकती है. व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े छात्र अपने ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्न पत्र की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का शुल्क 306 रुपये निर्धारित किया गया है.
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क भुगतानपरीक्षार्थियों को निर्धारित शुल्क कोषागार में चालान के माध्यम से जमा करना होगा. चालान की मूल प्रति और ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी को 10 जून के बाद 3 कार्यदिवस के भीतर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से भेजना अनिवार्य है.
चालान में उपयोग होने वाला मानक मद0202 – शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति01 – सामान्य शिक्षा102 – माध्यमिक शिक्षा02 – बोर्ड परीक्षाओं का शुल्क09 – कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा एवं प्राप्तांक शुल्क
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों स्तरों पर यदि परीक्षार्थी किसी विषय के लिखित और प्रयोगात्मक दोनों भागों में अनुत्तीर्ण हैं, तो उन्हें दोनों भागों की परीक्षा देनी होगी. यदि किसी एक भाग में अनुत्तीर्ण और दूसरे में उत्तीर्ण हैं, तो वे केवल अनुत्तीर्ण भाग में या दोनों भागों में फिर से परीक्षा देने का विकल्प चुन सकते हैं. परीक्षा की तिथियां और अन्य विवरण यूपी बोर्ड द्वारा जल्द ही अलग से जारी किए जाएंगे. इस संबंध में जानकारी सचिव श्री भगवती सिंह द्वारा एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है.
ये भी पढ़ें…IIM के बाद अब इस MBA कॉलेज का खुलेगा दुबई में कैंपस, ऐसे मिलता है इसमें दाखिला, पढ़ें तमाम डिटेलUPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की आंसर की uphesc.org पर जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
Munna Kumarपत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ेंपत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंhomecareerUP Board कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई