Uttar Pradesh

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं? कोई भी परेशानी होने पर सिर्फ यहां करें शिकायत



नई दिल्ली (UP Board Exam 2024). यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी, 2024 से शुरू हो गई थी. इस साल यूपी बोर्ड पेपर लीक व नकल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों  पर सख्ती बरती जा रही है (UP Board Paper Leak). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा की पहली पाली 8:30 बजे से 11:45 बजे के बीच होगी.

इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के लखनऊ और प्रयागराज स्थित ऑफिस के साथ ही वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं (UPMSP Exam 2024 News). यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के दौरान कॉपियों की अदला-बदली की आशंका को रोकने के लिए पहली बार एक पेज पर बोर्ड का लोगो और अन्य सभी पेजों पर सीरियल नंबर दर्ज किया गया है.

UP Board Exam 2024: सुविधाओं से लैस हैं यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रयूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र तय करते समय कई बातों का ध्यान रखा गया (UP Board Exam Centre List). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सिर्फ उन्हीं स्कूलों को एग्जाम सेंटर बनाया, जहां टीचर्स, वॉशरूम, क्लासेस, पानी, लाइट आदि की उचित व्यवस्था है. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 8265 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. उनमें से 265 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील और 466 को संवेदनशील सेंटर की लिस्ट में रखा गया है.

UP Board Exam 2024: यहां करें शिकायत और सुझावयूपी बोर्ड परीक्षा 2024 से जुड़ी कोई भी शिकायत या सुझाव के लिए कंट्रोल रूम के अलावा हेल्पलाइन नंबर व सोशल मीडिया पर भी संपर्क किया जा सकता है (UP Board Helpline Number). अगर आपको यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 से संबंधित कोई शिकायत करनी है या सुझाव देना है तो नीचे लिखी डिटेल्स आपके काम आ सकती हैं-

1- राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम, लखनऊ का टोल फ्री नंबर – 1800-180-6607, 1800-180-66082- माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज का टोलफ्री नंबर – 1800-180-5310, 1800-180-53123- फैक्स- 0522.22376074- ईमेल आईडी – upboardexams2024@gmail.com5- व्हॉट्सऐप नंबर – 92350715146- फेसबुक – upboardexams20247- X (ट्विटर) -@upboardexam24

ये भी पढ़ें:टीना डाबी की तरह आप भी बन सकते हैं IAS, पहली बार में ऐसे पास करें UPSC परीक्षा

क्या यूपी पुलिस भर्ती पेपर सच में लीक हुआ था? इस मामले में अब तक क्या हुआ?
.Tags: Board exams, UP Board, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 12:48 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top