प्रयागराज. UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की व्यूरचना का पहला इम्तिहान मंगलवार को है. हाईस्कूल गणित के पेपर में आठ हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 29 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित होंने जा रहे हैं. परीक्षा के लिहाज से 27 फरवरी का दिन काफी अहम है. गणित का महत्चपूर्ण पेपर होने के कारण नकल माफियों के सक्रिय रहने की आशंका है. हालांकि बोर्ड के अफसर पूरी परीक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरत रहे, लेकिन उनका विशेष जोर गणित की परीक्षा सकुशल संपन्न कराने पर है. सोमवार को बोर्ड मुख्यालय से एक बार फिर प्रदेश भर के जिला विद्यालय निरीक्षकों को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. स्ट्रॉन्ग रूम पर नजर रखने के साथ-साथ जिलों के उन केंद्रों पर भी नकेल कसने को कहा गया है, जहां गड़बड़ी की आशंका दिख रही हो.

बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने परीक्षा की शुचिता को हर हाल में बनाए रखने का दिशा निर्देश जारी किया है. सभी शिक्षाधिकारियों से अपना दायित्व बखूबी निभाने का आग्रह किया गया है. गणित के पेपर में पुलिस का हर तंत्र सक्रिय रहेगा. एसटीएफ ने भी परीक्षा को नकल विहीन कराने की कवायद की है. शासन भी अपने स्तर पर पूरी परीक्षा की मानटरिंग कर रहा है. संवेदनशील सभी 16 जिलों प्रयागराज, कौशांबी, देवरिया, बलिया, अलीगढ़, मथुरा के परीक्षाकेंद्रों को खास निगरानी में रखा गया है.

सोमवार को भी हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा नहीं थी. मंगलवार 27 फरवरी को प्रथम पाली में हाईस्कूल में गणित का पेपर है. द्वितीय पाली इंटरमीडिएट में गृह विज्ञान का प्रश्न पत्र है. प्रथम पाली की परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए आज अफसर अपनी रणनीति को अपडेट करने में लगे रहे. गूगल मीट एवं मोबाइल के माध्यम से बोर्ड सचिव ने सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किया. गौरतलब है कि अब तक प्रदेश भर में जिला विद्यालय निरीक्षकों ने कई टीम गठित करके अपने यहां के संवेदनशील परीक्षा की जांच पड़ताल की है. प्रदेश भर में कुल 8265 परीक्षाकेंद्रों में हाईस्कूल के कुल 29,47,311 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. गणित की परीक्षा पहली पाली में होगी.

बोर्ड सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पहले से ही हैं. प्रदेश के सभी शिक्षाधिकारियों से लगातार संपर्क करके वहां की परीक्षा की तैयारी की जानकारी ली जा चुकी है. सबको पत्र लिखकर भी दिशानिर्देश जारी किया गया है. परीक्षा में नकल किसी कीमत पर नहीं होने देने के लिए कहा गया है. पुलिस के अफसरों का भी सहयोग लिया गया है. खुफिया विभाग भी अपने स्तर से सक्रिय है. शासन स्तर से भी परीक्षा की मानिटरिंग की जा रही है. कंटृोल रूम 24 घंटे सक्रिय है. कोई भी व्यक्ति यहां शिकायत दर्ज करा सकता है.

प्रदेश भर में 416 सचल दल एवं 75 पर्यवेक्षक रहेंगे सक्रियगणित का पेपर सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रदेश भर गठित सभी 416 सचल दल मंगलवार को सक्रिय रहेंगे. 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक भी एक्टिव रहेंगे. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 430 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्ति किए गए हैं. कंमाड रूम से भी परीक्षा केंद्र की निगरानी की जाएगी. सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से भी मॉनीटिरिंग होगी.
.Tags: Board exam news, Education, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 19:58 IST



Source link