Uttar Pradesh

UP Board Exam 2024: 10वीं गणित का पेपर 27 को, शिक्षा निदेशक ने परीक्षा को लेकर शिक्षाधिकारियों की कसी चूड़ी



प्रयागराज. रविवार को यूपी बोर्ड के मुख्यालय में काफी हलचल रही. शिक्षा निदेशक महेंद्र कुमार ने अधीनस्थ अफसरों के साथ बैठक करके परीक्षा व्यवस्था को परखा. उन्होंने कंमाड रूप के माध्यम आठ हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों की मॉनीटिरिंग का मुआयना भी किया. 75 जिलों के पर्यवेक्षक से एक-एक करके बात की और कहीं कोई दिक्कत तो नहीं इस संबंध में जानकारी मांगी. कई जिलों के जिलावद्यालय निरीक्षकों को हिदायत भी दी.

सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने भी सभी अधिकारियों को परीक्षा की शुचिता बनाए रखने का निर्देश दिया है. 27 फरवरी को हाईस्कूल में गणित का पेपर है, इस वजह से भी बोर्ड मुख्यालय से अफसरों को खास सतर्कता बरते के निर्देश दिए गए हैं. स्ट्रॉन्ग रूम पर नजर रखने के साथ-साथ जिलों के उन केंद्रों पर भी नकेल कसने को कहा गया है, जहां गड़बड़ी की आशंका दिख रही हो. गणित के पेपर में पुलिस का हर तंत्र सक्रिय रहेगा. एसटीएफ ने भी परीक्षा को नकल विहीन कराने की कवायद की है. शासन भी अपने स्तर पर पूरी परीक्षा की मानटरिंग कर रहा है. संवेदनशील जिलों प्रयागराज, कौशांबी, देवरिया, बलिया, अलीगढ़, मथुरा के परीक्षाकेंद्रों को खास निगरानी में रखा गया है.

मंगलवार यानि 27 फरवरी को प्रथम पाली में हाईस्कूल में गणित का पेपर है. द्वितीय पाली इंटर में गृह विज्ञान का परचा है. प्रथम पाली की परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए आज दिन अफसर अपनी रणनीति को अपडेट करने में लगे रहे. गूगल मीट एवं मोबाइल के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय में निदेशक महेंद्र कुमार ने सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किया. उन्होंने मैराथन मीटिंग करके सभी 75 जिलों के पर्यवेक्षक परीक्षा संबंधी व्यवस्था की जानकारी ली. कंमाड रूम का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि अब तक प्रदेश भर में जिला विद्वालय निरीक्षकों ने 600 टीम गठित कर चार हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों की निगरानी की है. प्रदेश भर में कुल 8265 परीक्षाकेंद्रों में हाईस्कूल के कुल 29,47,311 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. गणित की परीक्षा पहली पाली में होगी.

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पहले से ही हैं. प्रदेश के सभी शिक्षाधिकारियों से लगातार संपर्क करके वहां की परीक्षा की तैयारी की जानकारी ली जा चुकी है. सबको पत्र लिखकर भी दिशानिर्देश जारी किया गया है. परीक्षा में नकल किसी कीमत पर नहीं होने देने के लिए कहा गया है. पुलिस के अफसरों का भी सहयोग लिया गया है. खुफिया विभाग भी अपने स्तर से सक्रिय है. शासन स्तर से भी परीक्षा की मानिटरिंग की जा रही है. कंटृोल रूम 24 घंटे सक्रिय है. कोई भी व्यक्ति यहां शिकायत दर्ज करा सकता है.

बच्चों के परीक्षा छोड़ने के मामले पर बोर्ड गंभीरहाईस्कूल एवं इंटर में साढ़े तीन लाख से अधिक परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने के मामले को यूपी बोर्ड ने गंभीरता से लिया है. किसी पंजीकरण केंद्र से कितने बच्चों ने परीक्षा छोड़ी है इसका डाटा एकत्र कराया जा रहा है. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद इस मामले की जांच कराई जाएगी. इसका कारण जानने के बाद कार्रवाई होगी.
.Tags: Board exam news, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 21:28 IST



Source link

You Missed

Marijuana worth Rs 2.25 crore being taken to influence voters in Bihar seized from Jharkhand
Top StoriesOct 22, 2025

बिहार में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ले जाए जा रहे 2.25 करोड़ रुपये के मारिजुआना को झारखंड से जब्त किया गया है।

रांची: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ-साथ सिमडेगा पुलिस ने मंगलवार को ओडिशा से बिहार के लिए जारी होने…

Assam BJP holds massive rally in Nalbari demanding speedy justice for Zubeen Garg
Top StoriesOct 22, 2025

असम बीजेपी ने नलबारी में जुबीन गार्ग के लिए तेजी से न्याय की मांग के साथ बड़ा रैली आयोजित की

गुवाहाटी: असम की शासक भाजपा ने बुधवार को नलबारी में एक बड़े पैमाने पर रैली निकाली, जिसमें सिंगापुर…

Barrack No 12 at Mumbai's Arthur Road jail all set to lodge fugitive businessman Mehul Choksi
Top StoriesOct 22, 2025

मुंबई के आर्थर रोड जेल के कैदी क्वार्टर नंबर 12 में भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी के रहने की तैयारी पूरी हो गई है

मुंबई के आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में भारतीय सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।…

Australian PM's plane makes emergency landing in Missouri after crew injury
WorldnewsOct 22, 2025

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का विमान मिसौरी में आपात भूमि पर उतरा, क्रू के घायल होने के बाद

न्यूयॉर्क, 22 अक्टूबर 2025 – ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ के विमान ने मंगलवार रात को वाशिंगटन डीसी…

Scroll to Top