Uttar Pradesh

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, देखें पूरी जानकारी



प्रयागराज. UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP ने बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है. 30 अगस्त तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 58 लाख 78 हजार 448 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल के मुताबिक बीते पांच सालों में यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन कराने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.
यूपी बोर्ड की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक हाई स्कूल में रेगुलर के लिए 31,19,372 और प्राइवेट के 8,946 छात्र छात्राओं को मिलाकर कुल 31,28,318 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि इंटरमीडिएट में 25,83,443 रेगुलर और 1,66,697 छात्र छात्राओं ने प्राइवेट रजिस्ट्रेशन कराया है. दोनों को मिलाकर 27,50,130 छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
इस तरह से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 2023 की बोर्ड परीक्षा में कुल 58,78,448 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वही यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने कक्षा 09 और कक्षा 11 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 10 सितंबर तक बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें-SSC Sarkari Naukri 2022: भारत सरकार के इन विभागों में अप्लाई करने की कल हैं अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन, 1.12 लाख है सैलरीSBI SO Sarkari Naukri: रखते हैं ये डिग्री, तो भारतीय स्टेट बैंक में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, आवेदन शुरू, लाखों में होगी सैलरीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Board, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 18:34 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top