Uttar Pradesh

UP Board: 2.42 लाख ने छोड़ी की परीक्षा, 5 केंद्र व्‍यवस्‍थापक, 8 कक्ष निरीक्षकों पर कार्रवाई, 5 नकलचियों पर FIR



UP Board Exam: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं. आज की हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में दो छात्र व एक छात्रा को मिलाकर कुल तीन नकलची पकड़े गए. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में दोनों पालियों में मिलाकर 02 लाख 42 हजार 568 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. बता दें कि प्रथम पाली में हाईस्कूल की विज्ञान और इंटरमीडिएट की पाली, अरबी, फारसी, लेखा शास्त्र, वाणिज्य वर्ग की परीक्षा थी. वहीं दूसरी पाली में हाईस्कूल की कृषि और इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान व गणित की परीक्षा आयोजित की गई. पहली पाली में कुल 29 लाख 95 हजार 736 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 01 लाख 71 हजार 366 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 16 लाख 13 हजार 591 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 71 हजार 202 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

5 फर्जी परीक्षार्थियों पर एफआईआरयूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में शाहजहांपुर में 02, प्रतापगढ़ में 02 और आजमगढ़ जिले में एक इस तरह कुल मिलाकर 5 फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. आज यूपी बोर्ड की पहली पाली की परीक्षा 8273 परीक्षा केंद्रों और द्वितीय पाली की परीक्षा 7997 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

पांच केंद्र व्यवस्थापक, 8 कक्ष निरीक्षक हटाए गएप्रयागराज के सात परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण के दौरान आठ ऐसे कक्ष निरीक्षक मिले जिनके पास परिचय पत्र नहीं था. केंद्र व्यस्थापक ने इन कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड वाले परिचय पत्र नहीं दिए थे. बोर्ड की टीमों ने जांच के दौरान यह अनियमितता पाई. सचिव ने इन सभी के खिलाफ फौरी कार्रवाई करते हुए पांच केंद्र व्यवस्थापक एवं आठ कक्ष निरीक्षकों को हटा दिया. साथ ही इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए भी लिखा है.

सचिव ने खुद की जांचप्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान एवं द्वितीय पाली इंटर में गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा में सेंटरों की जांच को बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने दो टीम गठित की. एक टीम का नेतृत्व उन्होंने स्वयं किया. दोनों टीमों ने प्रयागराज के सात परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इन केंद्रों में कक्ष निरीक्षकों के पास परिचय पत्र नही मिला. कुल आठ कक्ष निरीक्षकों के पास क्यूआर कोड वाला प्रवेश पत्र नहीं था. सचिव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चौधरी महराजदीन इंटर कालेज होलागढ़ के 5 कक्ष निरीक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापक, शिवाजी इंटर कालेज होलागढ़ के केंद्र व्यवस्थापक, सुमेरादेवी पटेल इंटरकालेज लालगोपालगंज के 2 कक्ष निरीक्षक एवं केंद्र व्यस्थापक, हीरालाल पटेल इंटर कालेज नवाबगंज के केंद्र व्यस्थापक तथा भोलानाथ रामसुख पटेल इंटर कालेज दहियावां के 1 कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यस्थापक व बाह्य केंद्र व्यस्थापक को हटाने का निर्देश दिया है. जिला विद्यालय निरीक्षक को इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए भी लिखा गया है.

कल होगी मानव विज्ञान की परीक्षा01 मार्च को पहली पाली में हाईस्कूल की मानव विज्ञान की परीक्षा होगी और इंटरमीडिएट की भाषा की परीक्षा होगी, जबकि द्वितीय पाली में हाई स्कूल की एनसीसी और इंटरमीडिएट की मानव विज्ञान की परीक्षाएं होंगी.
.Tags: UP Board, UP Board Exam, UP Board Examinations, UP newsFIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 22:52 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 29, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : यूपी में मॉन्था चक्रवात का असर, आज से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

उत्तर प्रदेश में मोंथा चक्रवात का असर दिखाई देगा. आज से अगले तीन दिनों तक कई जिलों में…

authorimg
Uttar PradeshOct 29, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि वालों सावधान…एक्सीडेंट हो सकता है, यहां न लगाएं पैसा, इस उपाय से बचाएंगी गौमाता – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल: 29 अक्टूबर 2025 आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. उत्तराषाढ़ा…

Scroll to Top