नई दिल्ली. UP Board Exam : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक बोर्ड (UP Board) की 10वीं और 12वीं की अंक सुधार परीक्षा चल रही है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा क्रमश: चार और छह अक्टूबर को समाप्त होगी. परीक्षा समाप्त होने के साथ ही बोर्ड द्वारा कॉपियों के मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार अंक सुधार की परीक्षा के लिए 78 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. जिसमें 37,931 छात्र 10वीं के और 41,355 10वीं के हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, अंक सुधार परीक्षाओं का मूल्यांकन नौ से 12 अक्टूबर प्रदेश में 15 केंद्रों पर किया जाएगा. जिसके लिए बोर्ड ने अपने पांचों क्षेत्रीय कार्यालय वाले जिलों मेरठ, प्रयागराज, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर में तीन-तीन केंद्र बनाने का निर्णय लिया है.
सात और आठ अक्टूबर को होगी प्रायोगिक परीक्षायूपी बोर्ड ने अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने वाले इंटरमीडिएट के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. प्रैक्टिकल परीक्षा सात और आठ अक्टूबर को होगी. बोर्ड की ओर से छात्रों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने विद्यालय और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क कर परीक्षा में सम्मिलित हों.
ये भी पढ़ें-UKSSSC Recruitment 2021: एग्रीकल्चर ऑफिसर और चारा सहायक सहित इन पदों पर नौकरियां, 5 अक्टूबर से करें आवेदनJEE Advanced 2021: परीक्षा कल, चेक करें ये जरूरी गाइडलाइन्सपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Lokayukta flags overcrowding, unhygienic conditions at Bengaluru government hostels
BENGALURU: A total of 373 students were accommodated, against the sanctioned strength of 275, which made their stay…

