नई दिल्ली. UP Board Improvement Exam Result 2021 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की अंक सुधार परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. यूपी बोर्ड 10वीं की अंक सुधार परीक्षा में 90.75% और 12वीं में 77.76 % छात्र पास हुए हैं. यूपी बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल की अंक सुधार परीक्षा के लिए कुल 37952 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 36809 छात्र रेगुलर और 1143 छात्र प्राइवेट थे. इसमें से 33876 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 30744 छात्र पास हुए. इस तरह हाईस्कूल की अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट 90.75% रहा.
वहीं, इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा के लिए कुल 41381 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 31804 रेगुलर और 2779 प्राइवेट छात्र यानी कुल 34583 छात्रों ने परीक्षा दी इसमें 26893 यानी 77.76 फीसदी सफल घोषित हुए. इनमें 23118 बालक और 11465 छात्राएं हैं.
अंक सुधार परीक्षा में फेल छात्र वार्षिक परीक्षा 2022 में होगे शामिल
बता दें कि अंक सुधार परीक्षा में फेल हुए छात्र यूपी बोर्ड 2022 की वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. यूपी बोर्ड के सचिव के अनुसार, जो छात्र अंक सुधार की परीक्षा में सफल हो चुके हैं. उन्हें वर्ष 2022 की परीक्षा में शामिल होने की जरूरत नहीं है.
ऐसे चेक करें अंक सुधार परीक्षा परिणाम– सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://results.upmsp.edu.in/ पर जाएं– यहां पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा परिणाम के लिंक मिलेंगे– अपने रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें– अब अपना जिला चयनित करके रोल नंबर एंटर करें– सबमिट करते ही अपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा
ये भी पढ़ेंAllahabad Univeristy: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का होगा दुर्घटना बीमा, डीन ने जारी किए आदेश
UPSC Exam: कैसे बनते हैं IAS, IPS या IFS ऑफिसर? इन फैक्टर्स से समझें प्रोसेसपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: 10th result 2021, 12th results, UP Board Results
Source link
Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
CHANDIGARH: Following political backlash, the Centre withdrew the earlier notification dissolving 143-year-old Panjab University’s senate and syndicate, and…

