Uttar Pradesh

UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज, 16 दिन में जांची गई 2 करोड़ से अधिक कॉपियां



UP Board 10th, 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP द्वारा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 18 जून 2022 को घोषित किया जाएगा. इसके बाद परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे. ध्यान दें कि यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट दोपहर 2:00 बजे एवं 12वीं का रिजल्ट शाम 4 बजे जारी किया जाएगा. जिसके बाद छात्रों का स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.
बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 45 लाख 75 हजार 749 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित हुए थे. इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की कॉपियां जांचना मुश्किल कार्य था. जिसे यूपी बोर्ड के शिक्षकों ने बखूबी निभाया.
जानकारी के अनुसार सवा लाख से अधिक शिक्षकों द्वारा 2 करोड़ 25 लाख कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 16 दिन में पूरा किया गया. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी. जिसके बाद मूल्यांकन का कार्य 20 अप्रैल को शुरू हुआ था एवं 8 मई 2022 तक सभी कॉपिया जांच ली गई थी. तकरीबन 1 महीने बाद अब छात्रों का रिजल्ट जारी किया जा रहा है.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें एवं अपने रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज कर नतीजे देखें. इसके अलावा news18hindi.com पर भी नतीजे उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें-UP Board Result LIVE:10वीं का रिजल्ट कल 2 बजे, 12वीं का 4 बजे होगा जारीUP Board 10th 12th Result Date 2022: यूपी बोर्ड के 47 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, कल जारी होगा रिजल्टब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Board, UP Board ResultsFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 05:34 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

strange mla got photo Click with person sitting on wheelchair suddenly stood up viral video, ये तो जादुई व्हील चेयर है! जिसने भी देखा ये वायरल वीडियो, दंग रह गया, विधायक ने खुद ही बताया सच

सुल्तानपुर: यूपी का सुल्तानपुर इस समय सुर्खियों में है. यहां पर एक अजब-गजब का मामला सामने आया है,…

Scroll to Top