प्रयागराज. UP Board 10th 12th Exam 2023 Registration Dates: यूपी बोर्ड हाइस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 से जुड़ी बड़ी खबर है. यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र अपलोड करने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. जिसके अनुसार हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में संस्थागत व व्यक्तिगत शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किया जाएगा. वहीं संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं का कक्षा 10 एवं 12 में प्रवेश लेने वह परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2022 रहेगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने विज्ञप्ति जारी कर इस संबंध में जानकारी दी.
बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क चालान के जरिए कोषागार में 10 अगस्त तक जमा किया जा सकेगा. वहीं संस्था के प्रधान द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 है. 10 अगस्त 2022 के बाद प्रति छात्र ₹100 विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क 16 अगस्त 22 तक जमा किए जा सकेंगे. विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन 20 अगस्त तक अपलोड हो सकेगी. इसके अलावा वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र छात्राओं के विवरण चेक लिस्ट प्राप्त कर अपडेशन 21 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जा सकेगा. ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण जांच के बाद 1 सितंबर से 10 सितंबर तक संशोधन स्वीकार किए जाएंगे.
प्राचार्य द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली कोष पत्र की एक प्रति बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों को डीआईओएस के माध्यम से 30 सितंबर 2022 तक भेजा जा सकेगा. इसके साथ ही यूपी बोर्ड ने 2023 की हाईस्कूल- इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए शुल्क भी निर्धारित किया है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है-
हाई स्कूल संस्थागत फीस- 500.75 रुपयेहाई स्कूल क्रेडिट सिस्टम संस्थागत फीस- 200.75 रुपयेहाई स्कूल व्यक्तिगत की फीस- 706 रुपयेहाई स्कूल क्रेडिट सिस्टम व्यक्तिगत फीस- 300 रुपयेहाई स्कूल में अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए 206 रुपये प्रति विषय फीसइंटरमीडिएट संस्थागत की फीस- 600.75 रुपएइंटरमीडिएट कृषि भाग 1 एवं 2 व्यवसायिक वर्ग फीस- 600.75 रुपएइंटरमीडिएट व्यक्तिगत फीस- 806 रुपयेइंटरमीडिएट कृषि भाग एक एवं दो एवं व्यवसायिक वर्ग के अनुत्तीर्ण छात्र फीस- 806 रुपयेइंटरमीडिएट विनिमय के अंतर्गत अतिरिक्त विषय परीक्षा के लिए फीस- 206 रुपये
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri Result Live : रेलवे, डीआरडीओ, बैंक सहित यहां हैं नौकरियां, जानें योग्यता और आवेदन का तरीकाIndian Army Agniveer Recruitment Rally 2022: आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए यूपी में कहां और कब होंगीं रैलियां? नोट कर लें पूरा शेड्यूलब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Education, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 22:24 IST
Source link
Jharkhand DGP Anurag Gupta steps down amid ongoing legal and political row
RANCHI: Finally, after seven months of his retirement, DGP Anurag Gupta reportedly resigned from his post on Tuesday.…

