Uttar Pradesh

Up bjp chief swatantra dev singh comment akhilesh yadav over sofa in lucknow upns – यूपी BJP चीफ स्वतंत्र देव सिंह का अखिलेश यादव पर तंज, बोले



UP: स्वतंत्रदेव ने कहा-समाजवाद की बात करने वाले यूपी के शहज़ादे (File photo) UP Election 2022: अखिलेश के इस बयान को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. इस दौरान शिवपाल यादव की पार्टी पीएसपी लोहिया के साथ सपा के गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा को ज्यादा से ज्यादा सम्मान दिया जाएगा. उधर, औरैया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. योगी ने शनिवार को औरैया में कहा कि, ‘मोहम्मद अली जिन्ना और सरदार पटेल एक जैसे नहीं हो सकते. सरदार पटेल देश की रियासतों को एक करके भारत को जोड़ने वाले नेता हैं तो दूसरी तरफ मोहम्मद अली जिन्ना भारत को तोड़ने वाले हैं. जो लोग सरदार पटेल और जिन्ना को एक जैसा बताने का प्रयास कर रहे हैं, उनसे सतर्क रहना होगा. ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी.’लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी कड़ी में यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसा. शनिवार को स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘समाजवाद की बात करने वाले यूपी के शहजादे जहां जाते है अपना सोफा साथ लेकर जाते है.’
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जनवादी पार्टी ने लगातार लोगों को जोड़ने का काम किया. सपा के साथ आकर पार्टी ने दलित, पिछड़े सभी को साथ लेकर चलने का काम किया है. वहीं अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि उनका मोहम्‍मद अली जिन्‍ना पर बयान किस संदर्भ में है? उन्‍होंने कहा, “मैं तो कहूंगा कि दोबारा किताबें पढ़ लें.”

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने किया ट्वीट.

अखिलेश के इस बयान को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. इस दौरान शिवपाल यादव की पार्टी पीएसपी लोहिया के साथ सपा के गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा को ज्यादा से ज्यादा सम्मान दिया जाएगा. उधर, औरैया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. योगी ने शनिवार को औरैया में कहा कि, ‘मोहम्मद अली जिन्ना और सरदार पटेल एक जैसे नहीं हो सकते. सरदार पटेल देश की रियासतों को एक करके भारत को जोड़ने वाले नेता हैं तो दूसरी तरफ मोहम्मद अली जिन्ना भारत को तोड़ने वाले हैं. जो लोग सरदार पटेल और जिन्ना को एक जैसा बताने का प्रयास कर रहे हैं, उनसे सतर्क रहना होगा. ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी.’पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Russia, US to join Navy events next year; China, Pak & Turkey not invited
Top StoriesNov 1, 2025

रूस, अमेरिका अगले साल नौसेना कार्यक्रम में शामिल होंगे; चीन, पाकिस्तान और तुर्की को आमंत्रित नहीं किया गया है

भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन समारोहों में भारत की नौसेना के लिए मुक्त, खुले, और…

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

पहले महारैली और अब मायावती ने चल दी बड़ी चाल, अखिलेश यादव के वोटबैंक में सेंध लगाने की तैयारी

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने विरोधियों को पटखनी देने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. उन्होंने…

'When is appropriate time for J&K statehood restoration?' CM Omar asks Centre
Top StoriesNov 1, 2025

जम्मू-कश्मीर राज्य की स्थिति बहाल करने के लिए उचित समय क्या है? सीएम उमर ने केंद्र से पूछा

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को ‘सही समय’ के बारे में बार-बार जोर देने के…

Scroll to Top