Uttar Pradesh

Up bjp attack samajwadi party over bulldoze cartoon before up election 2022 upns – यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BJP UP का नया पोस्टर, लिखा



UP: ‘माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा’UP Politics: दरअसल अखिलेश यादव ने बीते दिनों कहा था कि इस सरकार में सिर्फ बुल और बुलडोजर दिख रहा है. इस कार्टून में एक माफिया साइकिल की सवारी कर रहा है.लखनऊ. आगामी विधानसभा 2022 (UP Assembly Election 2022) चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अभी वक्त है, लेकिन उससे पहले ही प्रचार तेज हो गया है. इसी कड़ी में रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुल और बुलडोजर के बयान पर एक बार फिर भाजपा हमलावर है. आज भाजपा की सोशल मीडिया विंग ने भी एक ऐसा ही कार्टून सोशल मीडिया पोस्ट किया है. कार्टून फर्क साफ है नाम से बनाया गया है. कार्टून के शीर्षक में लिखा है ‘माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा’.
दरअसल अखिलेश यादव ने बीते दिनों कहा था कि इस सरकार में सिर्फ बुल और बुलडोजर दिख रहा है. इस कार्टून में एक माफिया साइकिल की सवारी कर रहा है. तो दूसरी तस्वीर में बुलडोजर पर टंगा हुआ दिखाई दे रहा है. भाजपा ने लिखा है साईकल और बुलडोजर में फर्क साफ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपने समाजिक प्रतिनिधि सम्मेलनों में बुलडोजर और माफियाओं का जिक्र कर रहे हैं. सीएम लगातार कह रहे हैं कि माफियाओं के सीने पर बुलडोजर चलेगा.

UP: भाजपा की सोशल मीडिया विंग ने कार्टून पोस्ट किया

इससे पहले लखनऊ में आयोजित बीजेपी के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा,’गांव-गांव जाकर अलख जगाने की जरूरत है कि 2022 में भी बीजेपी क्यों जरूरी है? प्रदेश में भाजपा सरकार रहेगी तो कोई दंगा करने का दुस्साहस नहीं करेगा. कोई दंगा करने का दुस्साहस नहीं करेगा. कोई गुंडा-माफिया किसी गरीब, किसान या व्यापारी की संपत्ति पर कब्जा नहीं कर सकेगा. अगर करेगा तो बुलडोजर चलेगा…’ सीएम योगी ने दावा किया कि भू-माफियाओं के कब्जे से सरकार ने अब तक 1.5 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन खाली करवाई है. उन्होंने कहा कि जो जमीन खाली कराई गईं है, वहां कर्मचारियों, पत्रकारों और वकीलों के लिए सस्ते मकान बनाए जाएंगे. (इनपुट- अजीत सिंह/ अनामिका सिंह)पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कौन सी जगह है? – न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-चुनावी के जन्मस्थान के बारे में जानें – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर-चुने हुए और 1800 के दशक के अंत में चुने गए सबसे कम…

Scroll to Top