हाइलाइट्सयूपी में 1 लाख बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असर अब दिखने लगा हैऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने हड़ताल पर गए कर्मचारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी हैलखनऊ. यूपी में 1 लाख बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असर अब दिखने लगा है. कई जिलों में विद्युत् आपूर्ति पर असर पड़ा है. वहीं कई जगहों से लाइन में जान बूझकर फाल्ट करने की भी सूचना प्राप्त हुई है. जिसके बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने हड़ताल पर गए कर्मचारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हड़ताल के दौरान लाइन में फाल्ट करने वाले कर्मचारियों को जंगल, आसमान या फिर पाताल में भी छुपे हों तो खोज निकालेंगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में कई बिजलीकर्मी हड़ताल कर रहे है. मैं जनता से इस समस्या के दौरान धैर्य और संयम बनाये रखने की अपील करता हूं. गुरुवार रात कई जिलों में कई बिजली कर्मियों ने लाइनों को नुकसान पहुचाने की कोशिश की. ऐसे लोगो को आसमान-पाताल से खोजकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

बिजली कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाईइस दौरान ऊर्जा मंत्री ने पुलिस के साथ DG विजिलेंस को भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए. उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में SLDC को भी ठप कर राष्ट्रीय कार्य मे बाधा डाली गई है. बिजली कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बिजलीकर्मियों से जुड़े कई संगठन हड़ताल से अलग होकर सरकार का सहयोग कर रहे हैं. हड़ताल से निपटने के लिए मानव बल देने वाले NTPC, बजाज जैसे निजी सरकारी उपक्रमों को धन्यवाद देता हूं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

28500 करोड़ रुपये से संवरेगी यूपी की सड़कें और ब्रिज, केंद्र से मिली अब तक की सबसे बड़ी राशि  

केंद्रीय विद्यालय ने किया बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक, जानिए पूरा मामला

Lucknow News: इतिहासकार डॉ. रवि भट्ट का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, साइबर क्राइम सेल पर लगाया ये आरोप

IAF Agniveer Recruitment 2023: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के लिए आज से आवेदन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई

Lucknow News: लखनऊ के इस प्राचीन मंदिर की 41 लाख घंटियां होंगी नीलाम, आप भी लगा सकते हैं बोली

UP Weather: बारिश के साथ 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Board Exams 2023: 3.19 करोड़ कॉपियां, 1.44 लाख परीक्षक, आज से 1 अप्रैल तक करेंगे चेक

दिल्ली में हथियारों का जखीरा बरामद, गैंगस्टर्स को डिलीवरी देने पहुंचे थे सप्लायर्स, MP से जुड़ा है तार

उमेश पाल हत्याकांड में UP STF का बड़ा एक्शन, अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को पनाह देने वाले को नेपाल से उठाया

FCI Recruitment 2023: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, जल्द करें आवेदन, लाखों में है सैलरी

GK Questions : उत्तर प्रदेश का क्या है पुराना नाम ? देते हैं नौकरी के लिए एग्जाम तो चेक करें नॉलेज

उत्तर प्रदेश

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू होगीऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली कर्मचारी हाजिरी लगाकर हड़ताल न करें. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य पर न आने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी. विद्युत् निगम 93 हजार करोड़ के घाटे में चल रहा है. निगम पर 82 हजार करोड़ का बैंक लोन है. वर्ष 2018-19 से बंद बोनस को इस बार दिया गया है. ये हड़ताल कर्मचारियों के हित में नहीं है. बिजली आपूर्ति-उत्पादन की कोई समस्या नहीं है. कहीं-कहीं तोड़फोड़ से बिजली आपूर्ति में समस्या आ रही है. इस चुनौती के समय में जनता थोड़ा संयम रखे. जनता को हो रही समस्या के जिम्मेदार बिजली संगठनों के नेता है. अबतक की गई कार्रवाई का आंकड़ा भी जल्द मुहैया कराया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 07:23 IST



Source link