लखनऊ. उत्तर प्रदेश बिजली संघर्ष समिति के 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल का असर अब दिखने लगा है. प्रदेश के तमाम जिलों में बिजली गुल हो गई है. कई गांव तीन दिन से अंधेरे में डूबे हुए हैं. इस बीच बिजली संकट से परेशान लोग सड़कों पर उतर आए हैं. पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक घरों से लेकर उद्योग धंधों पर इस हड़ताल का असर पड़ा है. उधर सरकार और बिजली यूनियन के नेताओं के बीच चली वार्ता बेनतीजा रही. जिसके बाद यूनियन नेताओं ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया. रविवार को भी ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और यूनियन के नेताओं के नीच वार्ता होगी. सरकार की तरफ से वार्ता के साथ ही एक्शन का दौर भी जारी है. अभी तक 1332 संविदाकर्मियों को बर्खास्त किया जा चुका है, जबकि लखनऊ के हजरतगंज में 22 यूनियन नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यूनियन के संयोजक शैलेंद्र दुबे समेत तमाम नेताओं की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है.
अधिक पढ़ें …



Source link