नई दिल्ली. UP BEd JEE 2022: उत्तर प्रदेश में बीएड करने के लिए आवेदन करने वालों की संख्या ने इस साल रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, इस बार शैक्षणिक सत्र 2022- 2024 में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 6.72 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यह पिछले तीन सालों में सबसे अधिक है. इससे पहले साल 2019 में 6.09 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. साल 2020 में 6 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं साल 2021 में 6.14 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस बार 6,72,456 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि इस बार बीएड एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन रूहेलखंड विश्वविद्यालय के द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 अप्रैल को शुरू हुई थी. आवेदन की प्रक्रिया 15 मई तक बिना विलंब शुल्क के और 20 मई तक लेट फीस के साथ जारी थी. यूपी बेड जेईई 2022 परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2022 को किया जाएगा.
फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपनबता दें कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज यानी 21 मई से करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है. ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी को अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करना है तो 25 मई के पहले तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर विजिट करना होगा और स्टेप वाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-कश्मीर विश्वविद्यालय PG एडमिशन के लिए KUET रजिस्ट्रेशन 23 मई से शुरू करेगाWB JECA 2022 आंसर की wbjeeb.nic.in पर जारी, 23 मई तक दर्ज करें आपत्तिब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Education news, Job news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 21, 2022, 18:24 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…