Uttar Pradesh

UP become first state in corona vaccination with 21 crore vaccination



लखनऊ. कोरोना बढ़ते केसेज को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं लेकिन इस बीच एक राहत देने वाली खबर भी आई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के साथ लोग भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. प्रदेश में लोग बढ़चढ़ कर कोविड ​टीकाकरण का हिस्सा बन रहे हैं. यही कारण है कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का आकड़ा 21 करोड़ पार पहुंच गया है. यह आंकड़ा दिखाता है कि लोग अपने और दूसरों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हैं और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर के बाद महज एक सप्ताह के भीतर 01 करोड़ डोज और लगाए गए हैं. यह एक अच्छा संकेत है क्योंकि जिस तरह से कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, ऐसे में स्थिति को काबू में रखने के लिए टीका लगवाना ही एकमात्र उपाय है.
यूपी सबसे पहले
लोगों की जागरूकता के साथ ही एक अच्छी खबर यह भी है कि प्रदेश अन्य राज्यों से भी आगे निकल चुका है. सूचना के अनुसार टीकाकरण की देशव्यापी स्थिति के अनुसार यूपी 22 करोड़ डोज लगाकर पहले पायदान पर है. प्रदेश और प्रदेशवासियों के लिए यह खुशी की बात है कि वे इस महामारी को हराने के लिए आगे आ रहे हैं. दूसरे स्थान पर 13.81 करोड़ डोज लगाकर महाराष्ट्र है. व​हीं, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
सर्वाधिक टीकाकरण वाले शीर्ष 5 राज्य
1- उत्तर प्रदेश – 21 .00 करोड़2- महाराष्ट्र – 13.81 करोड़3- पश्चिम बंगाल- 10.88 करोड़4- मध्य प्रदेश- 10.51 करोड़5- बिहार – 10.30 करोड़
उधर, जल्द ही प्रदेश में माघ मेले का आयोजन होने वाला है. ऐसे में प्रशासन के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है कि कोरोना के संक्रमण को रोका जाए. इतने बड़े स्तर पर जब भीड़ आएगी तो निश्चित तौर पर लापरवाही के मामले भी आ सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Corona vaccination, UP latest news



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top