UP B.Ed. Counselling 2022: यूपी बीएड काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली ने यूपी बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर रिलीज किया है. उम्मीदवार इसी साइट पर जाकर पूरा काउंसलिंग कार्यक्रम चेक कर सकते हैं.
जारी नोटिस के अनुसार राउंड 1 की काउंसलिंग चार चरणों में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहले चरण की काउंसलिंग 30 सितंबर से शुरू होगी और फिर 13 अक्टूबर तक चलेगी. वहीं दूसरे चरण की काउंसलिंग 9-19 अक्टूबर एवं तीसरे चरण की काउंसलिंग 15-25 अक्टूबर तक चलेगी. अंत में चौथे फेज की काउंसिलिंग 21 अक्टूबर से से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगी.
इन सभी चरणों के बाद पूल काउंसलिंग प्रक्रिया 7-15 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. तो वहीं डायरेक्ट काउंसलिंग 21-25 नवंबर तक होगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप से पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें शेड्यूलआधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर जाएं.अब मुख्यपृष्ठ पर दिये गये, के लिंक पर जाएं.यूपी बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल पीडीएइ फॉर्मेट में आपके स्क्रीन पर आ जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें.
ग़ौरतलब है कि UP बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2022 को प्रदेशभर के 1400 केंद्रों में कराया गया था. जिसके लिए तक़रीबन 6,67,463 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था. उम्मीदवार इस लिंक http://www.mjpru.ac.in/NoticeBoard/Counselling/2022/BEdCounsellingSchedule27092022.pdf पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-ITBP SI Recruitment 2022: ITBP में इन पदों पर आवेदन करने की कल है आखिरी डेट, जल्द करें अप्लाई, 1.12 लाख होगी सैलरीSarkari Naukri 2022: पुलिस विभाग में 10वीं पास के लिए इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, 47000 होगी सैलरीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Admission, EducationFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 16:32 IST
Source link
How Much Money Does NYC’s New Mayor Have? – Hollywood Life
Image Credit: AFP via Getty Images Zohran Mamdani defied expectations in the 2025 New York City mayoral race.…

