Uttar Pradesh

UP: अयोध्या में बदमाशों ने व्यवसायी से मांगी 10 लाख रुपये की रंगदारी, परिवार में फैली दहशत



अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर के प्रमुख रेडीमेड कपड़ों के व्यवसायी आलोक मनचंदा से बदमाशों ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. साथ ही धमकी दी है कि ना देने पर उनको और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा.कोतवाली नगर क्षेत्र के तकिया मुगलपुरा मोहल्ले में आलोक मनचंदा के आवास पर एक पेपर का टुकड़ा फेंका गया था. जो आलोक मनचंदा की पत्नी को मिला. व्यवसायी की पत्नी ने जब पेपर के टुकड़े को उठाकर देखा तो उसमें 10 लाख रुपए की मांग की गई थी. इसके साथ यह भी लिखा गया था कि, अपने घर पर भगवा झंडा लगाइए और जय श्री राम बोलिए नहीं तो जान से मार दिया जाएगा. घटना के बाद से ही व्यवसायी और उसके परिवार में दहशत का माहौल है और व्यवसायी आलोक मनचंदा ने कोतवाली नगर में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है.मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिसवहीं रंगदारी की धमकी मिलते ही आलोक मनचंदा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है. सीओ सिटी  शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आलोक मणि चंद्रा तकिया मुगलपुरा के निवासी हैं. इनके द्वारा कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र दिया गया है. प्रार्थना पत्र में शिकायत दर्ज कराई गई है कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा 10 लाख रुपए की डिमांड की गई है. जशपुर नगर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया है. वैधानिक कार्रवाई करते हुए टीम गठित करके सच्चाई का शीघ्र ही अनावरण किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 13:59 IST



Source link

You Missed

J&K police detain Haryana preacher linked to 'white collar' terror module
Top StoriesNov 12, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के एक प्रचारक को गिरफ्तार किया जो ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को हरियाणा के मेवात से एक प्रचारक को गिरफ्तार किया है, जो अल फालाह…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में यहां पकड़ा गया विस्फोटकों का जखीरा, नजारा देख पुलिस भी हैरान

उत्तर प्रदेश में अलर्ट: हापुड़ में पुलिस ने 37 किलो हाइड्रो फ्लोराइड बरामद किया हापुड़: दिल्ली कार ब्लास्ट…

Scroll to Top