UP Assembly News Live: हर जिले में खुलेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज, छात्रों को नहीं उठाना पड़ेगा ज्यादा फीस का बोझ

admin

authorimg

UP Assembly News Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सुबह 11 बजे से विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा शुरू हो गई है. यह चर्चा 24 घंटे तक चलेगी. इस दौरान श्रीबांके बिहारी मंदिर निर्माण को लेकर भी संशोधित अध्यादेश भी रखा जाएगा. वहीं सपा ने भी फैसला किया है कि वो सदन का बॉयकाट नहीं करेगी. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट…

UP Assembly News: सपा विधायक के बयान पर भड़के मंत्री मयंकेश्वर सिंह, कहा- ‘सनातन विरोधी थे, हैं और रहेंगे’

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को उस समय माहौल गर्मा गया जब समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर के बयान पर राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सपा को सीधे सनातन विरोधी करार दिया. उन्होंने सदन में कहा, ‘समाजवादी पार्टी के लोग सनातन विरोधी थे, हैं और आगे भी रहेंगे.’ मंत्री मयंकेश्वर सिंह का यह बयान सपा की नीतियों और विचारधारा पर कड़ा राजनीतिक प्रहार माना जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा की विचारधारा हमेशा से सनातन संस्कृति और परंपराओं के विरुद्ध रही है. बयान के बाद सदन में विपक्षी सदस्यों ने विरोध दर्ज कराया, लेकिन मंत्री अपने बयान पर कायम रहे. यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सदन में विजन डॉक्यूमेंट 2047 को लेकर गंभीर चर्चा चल रही है और सत्ता-पक्ष व विपक्ष के बीच वैचारिक टकराव तेज़ होता जा रहा है.

UP Assembly News: ‘शराब की दुकानें बढ़ाई नहीं, घटाई हैं’, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का जवाब

विधानसभा में शराब की दुकानों को लेकर विपक्ष के आरोपों पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने पलटवार किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में न तो कोई स्कूल बंद हो रहा है और न ही शराब की दुकानें बढ़ाई गई हैं. मंत्री ने कहा, ‘विपक्ष गलत जानकारी फैला रहा है. इस साल एक भी नई शराब की दुकान नहीं खोली गई, बल्कि 3,171 दुकानें बंद की गई हैं.’ उन्होंने यह भी बताया कि इन बंद दुकानों के बावजूद राज्य का आबकारी राजस्व पहले से तीन गुना बढ़ा है, जो सरकार की कर चोरी रोकने और पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की सफलता को दर्शाता है. नितिन अग्रवाल ने स्कूल बंद करने के आरोपों को भी खारिज करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में बाल वाटिकाएं चलाई जाएंगी, और किसी भी विद्यालय को बंद नहीं किया जा रहा. मंत्री के मुताबिक, पिछली सरकारों की तुलना में वर्तमान सरकार ने राजस्व बढ़ाने और व्यवस्था को बेहतर बनाने में उल्लेखनीय काम किया है.

UP Assembly News: ‘विकसित यूपी अब सपना नहीं, हकीकत बन रहा है’, विधायक मनोज पांडेय

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री और सपा विधायक मनोज पांडेय ने प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आज जो सपना देखा जा रहा है, वह सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीन पर उतरता दिख रहा है. मनोज पांडेय ने राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार, उद्योगों में बढ़ोतरी और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार को सराहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब उत्तर प्रदेश में गुंडाराज नहीं, बल्कि कानून का राज चलेगा. विधायक ने कहा कि अगर विकास की यही गति बनी रही और जनता का समर्थन इसी तरह बना रहा, तो अगले एक दशक में उत्तर प्रदेश कई विकसित देशों को पीछे छोड़ सकता है. उन्होंने खासतौर पर बुंदेलखंड, पूर्वांचल और गंगा एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट्स का जिक्र करते हुए कहा कि इन एक्सप्रेसवे ने न सिर्फ राज्य की तस्वीर बदली है, बल्कि व्यवसाय और उद्योगों को नई रफ्तार भी दी है. उनके मुताबिक, अच्छी सड़कें सिर्फ यातायात को नहीं, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति देती हैं, और यूपी ने इस दिशा में उल्लेखनीय काम किया है.

UP Assembly News: 16 से 18 साल की किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाएगी यूपी सरकार, बाल विवाह पर कसेगा शिकंजा

उत्तर प्रदेश सरकार ने किशोरियों के सशक्तिकरण और बाल कल्याण को लेकर बड़ा विजन सामने रखा है. महिला कल्याण, बाल विकास और पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने विधानसभा में ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ विज़न डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान बताया कि राज्य सरकार 16 से 18 साल की लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में व्यापक योजना तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि लड़के और लड़कियों के अनुपात में संतुलन लाना, बाल विवाह की प्रथा को पूरी तरह समाप्त करना, और छह साल तक के बच्चों को पोषणयुक्त आहार देकर कुपोषण से मुक्त करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. यह पहल न केवल बेटियों को सशक्त बनाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य और विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

UP Assembly News: हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, फीस में राहत

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को बेहतर तकनीकी शिक्षा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. विधानसभा सत्र के दौरान प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बुधवार को ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ विज़न डॉक्यूमेंट पर चर्चा करते हुए घोषणा की कि प्रदेश के हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की योजना पर विचार किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी छात्र को फीस के बोझ की वजह से शिक्षा से वंचित न होना पड़े. इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट के आधार पर शुल्क तय करने की योजना है, ताकि शिक्षा सभी वर्गों के लिए सुलभ और समान रूप से उपलब्ध हो सके. यह कदम न केवल शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाएगा, बल्कि तकनीकी क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार करेगा.

UP Assembly News: यूपी अब जल के क्षेत्र में नंबर वन की ओर

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जल संसाधन के क्षेत्र में हुए बड़े बदलावों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 8 मुख्य नदियां, 58 छोटी नदियां और कुल 15,225 किलोमीटर लंबी नदी प्रणाली मौजूद है. मंत्री ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को ‘बीमारू राज्य’ कहा जाता था, जहां से निवेशक और व्यापारी पलायन कर रहे थे, लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश को अब राष्ट्रीय जल पुरस्कार जैसे सम्मान मिल रहे हैं, जो जल प्रबंधन में हुई प्रगति का प्रमाण है. जल शक्ति विभाग की उपलब्धियों पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में 76,527 किलोमीटर लंबी नहर प्रणाली के माध्यम से 1 करोड़ 4 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

विधायक राकेश प्रताप सिंह बोले: 24 घंटे सदन चर्चा और बांके बिहारी मंदिर न्यास पर प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में 24 घंटे सदन चलाने के फैसले पर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यूपी को सर्वोत्तम और विकसित प्रदेश बनाने के लिए सभी विधायकों का पक्ष सुनना बहुत जरूरी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के विरोध पर उन्होंने कहा कि उनकी बात उचित नहीं लगती. राकेश ने कहा, ‘आराम पसंद लोग कभी भी मेहनत करने वाले की तारीफ नहीं करते, जो 2-4 घंटे काम करते हैं, वे 24 घंटे मेहनत करने वालों की प्रशंसा कैसे कर सकते हैं.’ इसके अलावा, बांके बिहारी मंदिर न्यास के लिए लाए गए विधेयक पर भी उन्होंने सरकार की सराहना की और कहा कि इससे व्यवस्था और मजबूत होगी.

UP Assembly News: विधानसभा सत्र में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या का बयान

उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र के दौरान डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बांके बिहारी मंदिर को देश-दुनिया की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र बताया. उन्होंने कहा कि मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के सभी तीर्थस्थलों का व्यापक विकास किया जा रहा है. केशव प्रसाद मौर्या ने बताया कि तीर्थस्थलों को कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की योजना है और बांके बिहारी मंदिर में भी इससे जुड़ी बड़ी जरूरत है. उन्होंने अयोध्या, काशी, प्रयागराज, विंध्याचल, नैमिष जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों पर लाखों भक्तों के आने-जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार इसी कारण बांके बिहारी मंदिर न्यास के लिए विधेयक लेकर आई है. उन्होंने विश्वास जताया कि न्यास के गठन से न केवल भक्तों को बल्कि वृंदावन के लोगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा. मौर्या ने कहा कि सरकार अदालत के हर फैसले का सम्मान करती है और तीर्थस्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. विरोध करने वाले सभी लोगों से सरकार बातचीत कर रही है और हमारा लक्ष्य विवाद नहीं, बल्कि वृंदावन का समग्र विकास है. डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि सरकार विरोध और विवाद के पक्ष में नहीं, बल्कि विकास के पक्ष में है और वृंदावन के लोगों के सहयोग से इस दिशा में काम करेगी.

UP Assembly News: विधानसभा में केशव प्रसाद मौर्या का विजन 2047 पर बयान
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विकसित भारत और विकसित यूपी के विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा जारी है. केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि इस मुद्दे पर सदन में सार्थक बातचीत हो रही है. उन्होंने कहा कि विरोध और समर्थन अलग-अलग विषय हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य है कि 2027 का सूर्योदय आजादी के सूर्योदय जैसा सुखद और प्रेरणादायक हो. मौर्या ने विश्वास जताया कि इस चर्चा से सार्थक परिणाम निकलेंगे जो प्रदेश के विकास में मददगार साबित होंगे.

UP Assembly News: ‘मंत्री जी का माइक बंद कर दीजिए’, सतीश महाना का सख्त आदेशउत्तर प्रदेश विधानसभा में जब पक्ष और विपक्ष के बीच तीखा हंगामा चल रहा था, उस दौरान कैबिनेट मंत्री संजय निषाद लगातार बोलते जा रहे थे. उनकी टिप्पणी पहले ही विवादों में आ चुकी थी, लेकिन वे नहीं रुके. स्थिति को संभालने के लिए स्पीकर सतीश महाना खुद हस्तक्षेप करने पहुंचे और स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा, ‘मंत्री जी का माइक बंद कर दीजिए’. उनके इस आदेश के बाद सदन में कुछ देर के लिए शांति बनी, लेकिन माहौल पूरी तरह शांत नहीं हो पाया.

UP Assembly News: ‘फूलन देवी को मारने वाला जेल भी गया’, नेता प्रतिपक्ष का संजय निषाद पर पलटवार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में फूलन देवी को लेकर दिए गए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बयान पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि बिना सबूत के किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. संजय निषाद बड़े नेता हैं, उन्हें जिम्मेदारी से बोलना चाहिए. फूलन देवी को किसने मारा, यह सबको पता है. केस चला, फैसला हुआ और आरोपी जेल भी गया.”

UP Assembly News: संजय निषाद के बयान पर भड़का विपक्ष, सदन में हंगामाउत्तर प्रदेश विधानसभा में उस वक्त हंगामा मच गया जब कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी की ओर इशारा करते हुए विवादित टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘ये फूलन देवी के हत्यारे हैं’. इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने आपत्ति जताते हुए मांग की कि इस टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए. उन्होंने कहा कि सभी को सच पता है, पूरा मामला अदालत में चला और इसका फैसला भी हो चुका है. विपक्ष के विरोध के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ.

UP Assembly News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन से निकले
उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अचानक सदन छोड़ दिया. फिलहाल उनकी अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही जारी है.

UP Assembly News: सदन में केवल भाजपा और सहयोगी सदस्य मौजूद, सपा ने किया वॉकआउटउत्तर प्रदेश विधान परिषद में भाजपा के उमेश द्विवेदी ने नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव पर तीखी टिप्पणी की, जिससे सपा और भाजपा सदस्यों के बीच नोंक-झोंक हुई. विवाद बढ़ने पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने वॉकआउट किया. फिलहाल, सदन में केवल भाजपा और उसके सहयोगी सदस्य ही मौजूद हैं, जिससे विपक्ष की गैरमौजूदगी साफ नजर आ रही है.

UP Assembly News: राजपाल बालियान ने गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां
उत्तर प्रदेश विधानसभा में लोकदल के विधायक राजपाल बालियान ने योगी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया. उन्होंने विजन 2047 को सरकार का सराहनीय कदम बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश देश की जनसंख्या और जरूरतों के अनुरूप तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. बालियान ने प्रदेश में 80 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, आयुष्मान कार्ड के जरिए पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं में समावेशी दृष्टिकोण और प्रति व्यक्ति आय में उल्लेखनीय वृद्धि जैसी उपलब्धियों को सराहा. उनका मानना है कि ये उपलब्धियां प्रदेश की प्रगति और विकास का साफ प्रमाण हैं.

UP Assembly News: ‘योगी सरकार को विजन नहीं, रीजन डॉक्यूमेंट पेश करना चाहिए’, अखिलेश यादव का आरोपउत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार के विजन डॉक्यूमेंट पर चल रही चर्चा के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को अपना विजन डॉक्यूमेंट नहीं, बल्कि रीजन डॉक्यूमेंट पेश करना चाहिए, जिसमें बताया जाए कि नौ सालों में उन्होंने अपने कितने वादे पूरे किए. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि योगी सरकार भ्रष्टाचार, लूट-खसोट और बेईमानी में पूरी तरह से विफल हो चुकी है. उनका कहना है कि कानून व्यवस्था, बाढ़ नियंत्रण, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के सभी क्षेत्रों में सरकार फेल रही है, वहीं महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मामले में नए रिकॉर्ड बने हैं.

UP Assembly News: विधानसभा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

UP Assembly News: पंकज सिंह का सुझाव, ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन सेक्टर’ की ओर बढ़े यूपीउत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक पंकज सिंह ने राज्य के विकास मॉडल को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए एक नया सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि जैसे “वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट” (ODOP) नीति ने प्रदेश को वैश्विक पहचान दिलाई है, उसी तरह अब “वन डिस्ट्रिक्ट, वन सेक्टर” की अवधारणा अपनाई जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश अब एक नए युग में प्रवेश कर रहा है, जहां अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ रही है और राज्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. पंकज सिंह ने ज़ोर दिया कि अगर हर ज़िला अपनी अलग विकास दिशा तय करे, तो प्रदेश में व्यापक बदलाव संभव है.

Banke Bihar Corridor Porposal: योगी सरकार ने रखा प्रस्ताव
योगी सरकार ने सदन के पटल पर श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास अध्यादेश 2025 रखा. अध्यादेश के ड्राफ्ट में मंदिर की परंपरा को सुरक्षित रखने, प्रबंधन सशक्त करने और आधुनिक सुविधाओं को लेकर किए गए प्रावधान. 18 सदस्यीय न्यासी बोर्ड करेगा मंदिर का संचालन, वित्तीय पारदर्शिता और तीर्थयात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं पर होगा जोर. अध्यादेश के अनुसार, 20 लाख तक लेन-देन का न्यास को होगा स्वतंत्र अधिकार. इससे अधिक लेन-देन पर राज्य सरकार की लेनी होगी अनुमति. अध्यादेश में सरकार ने स्पष्ट किया कि मंदिर की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं में नहीं होगा कोई भी हस्तक्षेप.

UP Assembly News: एके शर्मा पर सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह का हमलासपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि विकसित भारत, विकसित यूपी सभी को अपने मातृ भूमि से प्रेम न हो. सपना देखना बुरी बात नहीं है. वर्तमान से ही भविष्य तय होता है. हमारे ऊर्जा मंत्री पढ़े–लिखे हैं. आईएएस रहे हैं, लेकिन वह एक ही साल जिलाधिकारी रहे. एक साल में ही वहां से 7 विधायक मुख्यमंत्री से जाकर मिले. उनसे बोले कि इनको जिला से हटाकर अपने यहां बुला लीजिए. इनके रहते हुए जिले का विकास नहीं होगा. वहां से पीएमओ चले गए. वहां से पेट नहीं भरा तो हमारे ऊपर ठेल दिए गए। मोंटेकार्लो कपड़ा बनाती है. उसे गाजीपुर की बिजली व्यवस्था का ठेका दे दिया गया. इस देश में पांच ही कंपनी मीटर बनाती है. लेकिन अब तक तय नहीं कर पाए कि किसका मीटर लगाए.

UP Assembly Live News: डिप्टी सीएम ने शिवपाल पर किया पलटवार
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में व्यवस्था बदहाल वाले शिवपाल के बयान पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में स्कूल को तबेला बनाकर रख दिया था.

UP Assembly Live: शिवपाल यादव ने विजन डॉक्यूमेंट पर बोला हमलाशिवपाल यादव ने कहा कि 2047 का सपना ऐसे ही है, जैसे ये सरकार आज के बेरोजगारों से कह रही है कि तुम्हारे पोते–पोती काे नौकरी मिलेगी, तुम सिर्फ आशा रखो. आज लाखों नौजवान नौकरी के इंतजार में हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर चुका है. आपने देखा होगा एक अस्पताल में कुत्ता लेटा हुआ था। गांव के स्वास्थ्य केंद्र ताले में हैं. डॉक्टर नहीं है. दवा नहीं है. अपराध में यूपी देश में नंबर तीन में है. सपा में अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई होती थी. आज जनता भगवान भरोसे है. आज स्कूल में शिक्षक नहीं, किताबें नहीं, ड्रेस तक नहीं है. आधे स्कूल में बिजली ही नहीं है. फर्नीचर नहीं है. 2047 में वहां स्मार्ट क्लास रूम कैसे लागू कर पाएंगे.

UP Assembly Live: माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर बोला हमला
विधानसभा में माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर जो 24 घंटे चर्चा का समय दिया गया है. वो कम है. पूर्व में भी विजन डॉक्यूमेंट पेश किया था. उस पर भी चर्चा होनी चाहिए. विपक्ष ने बीजेपी के संकल्प पत्र 2017 और 2022 का हिसाब मांगा.

UP Assembly News: सुरेश खन्ना ने शुरू की विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चाविजन डाक्यूमेंट्स पर सुरेश खन्ना ने की चर्चा की शुरुआत की. इस दौरान सुरेश खन्ना ने कहा कि 8 वर्षों में लगातार काम करने का नतीजा है कि यूपी बीमारू राज्य होता था अब प्रोग्रेसिव राज्य की तरफ आगे बढ़ रहा है.हम इस सदन में सीएम योगी को धन्यवाद देते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत तभी विकसित राष्ट्र बनेगा, जब राज्य विकसित होने के लिए ठोस एवं प्रभावी कदम उठाएंगे. इसलिए इसका प्रारंभ चर्चा के साथ किया जा रहा है. हम नीति आयोग, विशेषज्ञों एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से 2047 के विकसित उत्तर प्रदेश के दृष्टि-पत्र को मूर्तरूप देंगे, जो इस लक्ष्य को प्राप्त करने में एक कार्य योजना की तरह प्रदेश का मार्गदर्शन करेगा.

UP Assembly Live: सपा विधायक अतुल प्रधान का अलग विरोधसमाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान आज अलग गेट अप में नजर आए. उन्होंने हाथों में तीन कलर की होर्डिंग लेकर विधानसभा में प्रवेश किया. उन होर्डिंग में SIR का विरोध लिखा था. न्यूज़ 18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि SIR इसके बाद पश्चिम बंगाल में आएगा. उसके बाद उत्तर प्रदेश में आएगा. उत्तर प्रदेश में वोटों की चोरी नहीं होने दी जाएगी.

#WATCH | लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश में सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं…यह सरकार सड़कें भी ठीक नहीं कर पाई, सिंचाई की व्यवस्था, बाढ़ की व्यवस्था ठीक नहीं कर पाई…यह कुछ काम नहीं करते। ये बेरोजगारी भी खत्म नहीं कर पाए…” pic.twitter.com/twYg9tn9kq

Source link