Uttar Pradesh

UP Assembly elections 2022 samajwadi party fields gulshan yadav against raja bhaiya see second list of sp candidates upat



लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मंगलवार देर शाम 39 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट (Second List of Candidates) जारी कर दी. इस लिस्ट में रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया (Raja Bhaiya) के खिलाफ प्रतापगढ़ की कुंडा सीट (Kunda Assembly Seat) से पार्टी ने गुलशन यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं हाईप्रोफाइल अयोध्या सीट से तेज नारायण पांडे उर्फ़ पवन पांडे को टिकट दिया गया है. दूसरी लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने उन प्रत्याशियों पर भी दांव लगाया है जिन्हें 2017 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 159 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी.
सपा ने रायबरेली की सलोन विधानसभा से जगदीश प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. कर्नलगंज से पूर्व मंत्री योगेश सिंह, कटरा बाजार से बैजनाथ दूबे और गोंडा सदर से सूरज सिंह पर दांव लगाया हैं. ये सभी प्रत्याशी पिछले चुनाव में भी मैदान में थे. अमेठी से महराजी प्रजापति को सपा ने प्रत्याशी बनाया है.

इन्हें मिला टिकट मरहरा: अमित गौरव टीटूबीसलपुर: दिव्या गंगवारलहरपुर: अनिल वर्मामिश्रिख: मनोज राजवंशीकस्ता: सुनील कुमार लालासांडी: उषा वर्मासलोन: जगदीश प्रसादजगदीशपुर: रचना कोरीगौरीगंज: राकेश प्रताप सिंह,अमेठी: महराजी प्रजापतिसुल्तानपुर: अनूप सांडासुल्तानपुर सदर: अरुण वर्मालंभुआ: संतोष पांडेयकादीपुर: भगेलूरामइटावा: सर्वेश शाक्यबिल्हौर: रचना सिंहगोविंद नगर: सम्राट विकासकिदवई नगर: ममता तिवारीहमीरपुर: रामप्रकाश प्रजापतिखागा: रामतीरथ परमहंसकुंडा: गुलशन यादवपट्टी: रामसिंह पटेलरानीगंज: विनोद दुबेमंझनपुर: इंद्रजीत सरोजसोरांव: गीता पासीहंडिया: हाकिमचंद्र बिंदमेजा: संदीप पटेलकरछना: उज्जवल रमण सिंहइलाहाबाद उत्तरी: संदीप यादवबारां: अजय मुन्नाकोरांव: रामदेव निडरमिल्कीपुर: अवधेश प्रसादअयोध्या: पवन पांडेयनानपारा: माधुरी वर्माबहराइच: याशीर शाहपयागपुर: मुकेश श्रीवास्तवगोंडा: सुरज सिंहकटरा बाजार: बैजनाथ दुबेकरनलगंज: योगेश प्रताप सिंह

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Samajwadi party, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections



Source link

You Missed

Scroll to Top