Uttar Pradesh

UP Assembly Election: अचानक सपा दफ्तर पहुंचे मुलायम सिंह यादव, अखिलेश बोले- अबकी बार 400 पार-UP Assembly Election:



लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश के उप-मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अगले वर्ष की शुरुआत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में 2017 की तरह भाजपा के पक्ष में चुनाव परिणाम आने का दावा किया. उन्होंने कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई होने वाली है क्योंकि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है. उत्तर प्रदेश का चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही लड़े जाने की बात कहते हुए उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव बाद मुख्यमंत्री का फैसला केंद्रीय नेतृत्व और निर्वाचित विधायक करेंगे.
उप-मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को 2022 के विधानसबा चुनाव में उनकी भूमिका को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि वह अध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन 2022 में उनका दायित्व अध्यक्ष से कम नहीं रहेगा. उन्होंने कहा, ‘हम उप-मुख्‍यमंत्री हैं, योगी जी मुख्‍यमंत्री, स्‍वतंत्रदेव सिंह प्रदेश अध्यक्ष और डॉक्टर दिनेश शर्मा उप-मुख्‍यमंत्री के रूप में हैं. इस लिहाज से भाजपा की टीम 2017 की तुलना में ज्यादा समर्थ है.’
2022 में 300 का आंकड़ा पार करेगी भाजपा
मौर्य ने दावा किया कि भाजपा 2022 में 300 का आंकड़ा पार करेगी. उन्होंने कहा, ‘इस आंकड़े को पार करने में मुझे कोई संशय दिखाई नहीं देता है. हम यह मानते हैं कि 2022 के चुनाव और 2024 के चुनाव एक दूसरे के सहायक सिद्ध होंगे. इसलिए 2022 के चुनाव में भाजपा का कार्यकर्ता जी जान लगाकर लड़ेगा और भाजपा को जिताएगा.’
किसी विरोधी दल के बहकावे में आए बगैर फैसला करेगी जनता
उन्होंने कहा, ‘जैसे जनता ने हमें 2014, 2017 और 2019 में आशीर्वाद दिया उसी तरह 2022 में भी किसी विरोधी दल के बहकावे में आए बगैर फैसला करेगी. जब चुनावी मौसम आता है तो ये (विपक्षी दल) सक्रिय हो जाते हैं. किसी की परिवार की सीमा है, किसी की जाति की सीमा है, किसी की तुष्टीकरण की सीमा है और किसी की अपराधियों और गुंडे को साथ लेकर चलने की सीमा है, लेकिन सबके विकास का जो लक्ष्य है वह भारतीय जनता पार्टी का है. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और सबसे बड़े नेता का मार्गदर्शन हमारे पास है. बाकी दलों में इसका अभाव है.’
इसे भी पढ़ें : मदरसों में सिर्फ धार्मिक शिक्षा ही नहीं दी जाती, HC की टिप्पणी पर मौलाना का बयान
केंद्रीय नेतृत्व करेगा मुख्यमंत्री का चयन
विधानसभा चुनाव में नेतृत्व के सवाल पर मौर्य ने कहा कि जब सरकार नहीं होती तो स्वाभाविक रूप से लोग मानने लगते हैं कि जो अध्यक्ष होगा, वही सरकार बनने पर मुख्यमंत्री बनेगा. लेकिन वर्तमान में योगी आदित्यनाथ मुख्‍यमंत्री हैं. अभी तो हम भी मान रहे हैं और बाकी भी सभी मान रहे हैं कि 2022 के जब परिणाम आएंगे तो योगी जी ही मुख्यमंत्री होंगे. लेकिन, यह मेरे द्वारा नहीं कहा जा सकता है. उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन हो, यह फैसला जो केंद्रीय नेतृत्व है, केंद्रीय संसदीय बोर्ड है और जो केंद्रीय पर्यवेक्षक आएंगे उनके जरिये उस समय जो विधायक दल होगा उसके द्वारा तय किया जाएगा.
‘2017 के चुनाव से ज्यादा मेहनत इस बार करूंगा’
मौर्य ने कहा, ‘मेरा व्यक्तिगत तौर पर एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी की सफलता के लिए जी जान लगाने का संकल्प है और मैंने जो मेहनत 2017 के विधानसभा चुनाव में की है, उससे ज्यादा मेहनत 2022 के चुनाव में करूंगा. 2022 के विधानसभा चुनाव में 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई होने वाली है. क्योंकि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है.’
2017 में भाजपा के पास 403 सीटें थीं
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव के समय केशव प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष थे और तब उनकी अगुवाई में उत्तर प्रदेश में भाजपा को 403 सीटों में से 312 और सहयोगी दलों को 13 सीटें मिली थीं. इस बहुमत के बाद केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनाए जाने की अटकलें लगी थीं लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने योगी आदित्यनाथ को मुख्‍यमंत्री और केशव प्रसाद मौर्य को उप मुख्‍यमंत्री बनाया. उत्तर प्रदेश में केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ी जाति के भाजपा के सबसे प्रमुख चेहरों में हैं.
हर वर्ग के लिए हमने काम किया : मौर्य
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘उप्र में पिछड़ी जातियां 55 प्रतिशत हैं. 55 प्रतिशत समुदाय को उपेक्षित छोड़कर राजनीति करना या यूपी में काम करना संभव ही नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘हर वर्ग के उत्थान के लिए हम काम कर रहे हैं. 2014 से लेकर अब तक जो भी चुनाव जीते हैं, उनमें सबसे बड़ा योगदान पिछड़े वर्ग का रहा है.’ यह पूछे जाने पर कि पिछड़े वर्ग ने भाजपा को भरपूर समर्थन दिया पर क्या पार्टी ने भी उसी अनुपात में पिछड़ों को प्रतिनिधित्व दिया है, मौर्य ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़े वर्ग से ही आते हैं. भाजपा लगातार सामाजिक उत्थान और सामाजिक समरसता की दृष्टि से सोचती है और काम करती है. समाज के हर हिस्से – पिछड़ा, अगड़ा, अनुसूचित वर्ग, आदिवासी वर्ग सबको भरोसा दिलाते हैं.’
भाजपा से कोई भी वर्ग नाराज नहीं है – उप-मुख्यमंत्री
बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की ओर से ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किए जाने के संदर्भ में यह पूछे जाने पर कि क्या ब्राह्मण भाजपा से नाराज हैं, उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा से कोई भी वर्ग नाराज नहीं है. उन्होंने कहा, 2017 में जिन दलों को विपक्ष में रहकर जनता की सेवा का उत्तरदायित्व मिला था वह अपना उत्तरदायित्व भूल गए थे. उन्होंने कहा, ‘चुनावी मौसम में जैसी सक्रियता कुछ दलों और नेताओं की दिखती है इसके सिवा इन सम्मेलनों का कोई निहितार्थ नहीं है. भाजपा जितनी ताकतवर 2017 में थी, उससे ज्यादा ताकतवर 2022 में होगी.’ मौर्य ने कहा, हर समाज का सम्मान होना चाहिए व उसकी जो समस्या है उसका समाधान होना चाहिए और जो तमाम प्रकार की महत्वाकांक्षा होती है, उसकी पूर्ति समाज के अन्य वर्गों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए करना चाहिए. उन्होंने कहा, इसका मैं समर्थन करता हूं कि कोई भेदभाव सत्‍ता के माध्‍यम से नहीं होना चाहिए. हमारी सरकार में कोई भेदभाव नहीं हो रहा है.’
‘दुष्प्रचार ज्यादा, सचाई कम’
विपक्ष का आरोप है कि सरकार और खासकर मुख्यमंत्री एक जाति विशेष को तरजीह दे रहे हैं और ब्राह्मणों की नाराजगी का एक कारण यह भी है. इस बारे में मौर्य ने कहा, ‘इस प्रकार के आरोप आते हैं. सच है, मैं इसे स्वीकार करता हूं. लेकिन इस प्रकार के आरोपों में उतनी सच्चाई नहीं है, जितना दुष्प्रचार किया जाता है.’
मुख्यमंत्री के सवाल पर मौर्य ने दिया यह जवाब
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने हाल ही में कहा कि भाजपा ने केशव मौर्य को वादा करने के बाद भी मुख्‍यमंत्री नहीं बनाया. इस बारे में सवाल करने पर मौर्य ने कहा, ‘ओमप्रकाश राजभर जी को किसने यह बात बताई थी, मैं नहीं जानता. क्योंकि तब मैं प्रदेश अध्यक्ष था और उस समय कोई भी निर्णय मेरी अनुपस्थिति में नहीं होते थे. जब मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव आया तो उसको लेकर जरूर कुछ लोग स्वाभाविक तौर पर बोले क्योंकि जो प्रदेश अध्यक्ष होता है, वही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनता है, इस प्रकार के भाव लोगों के मन में थे, लेकिन, हमलोग सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे थे और सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ते समय यह नहीं तय था कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा और कौन किस प्रकार की जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा. पार्टी नेतृत्व ने पर्यवेक्षक भेजे और पर्यवेक्षकों द्वारा विधायक दल से चर्चा के बाद यह फैसला किया गया कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री होंगे और उनके नेतृत्व में हमलोग साढ़े चार साल से काम कर रहे हैं. ओमप्रकाश जी की तमाम प्रकार की इच्‍छाएं थीं, हो सकता है कि उनकी इच्छा अनुसार काम न हुआ हो.’
विपक्ष का दृष्टिदोष
आने वाले चुनाव में विपक्षी नेताओं द्वारा भाजपा पर उपलब्धियों के बजाय धार्मिक ध्रुवीकरण के सहारे चुनाव लड़ने की तैयारी का आरोप लगाए जाने के सवाल पर मौर्य ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग अपने-अपने तरीके से आकलन करते हैं. हम तो मेरिट पर ही चुनाव लड़ते हैं और चुनाव जीतते हैं. जिनको इस प्रकार का भय सता रहा है वह केवल सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर हमारे सरकार के कार्यकाल में किए गए कामों को देख ले. चाहे केंद्र सरकार के माध्‍यम से चाहे राज्‍य सरकार के माध्‍यम से हर वर्ग के लिए काम हुए हैं. धार्मिक ध्रुवीकरण के लिए हमारी सरकार में जगह ही नहीं है. यह सच है कि हमारी सरकार में कोई दंगे नहीं हुआ, कोई विवाद नहीं हुआ, कोई बवाल नहीं हुआ, इससे विरोधी दल के लोगों को जरूर बेचैनी होती है. विकास के कार्य में अगर विपक्षी दलों को ध्रुवीकरण दिखाई देता है तो यह उनका दृष्टि दोष है.’



Source link

You Missed

Akali Dal chief Sukhbir Singh Badal announces he'll contest next assembly polls from family fiefdom Gidderbaha
Top StoriesDec 8, 2025

अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने घोषणा की है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में अपने परिवार के किले गिद्दरबाहा से चुनाव लड़ेंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के लिए व्यक्तिगत जीत का कोई महत्व नहीं है अगर व्यक्ति राज्य…

Vande Mataram row created by those who framed it as 'Hindu-only' anthem: DMK MP A Raja
Top StoriesDec 8, 2025

वंदे मातरम् विवाद को वो लोग बना रहे हैं जिन्होंने इसे ‘हिंदू-विशेष’ गीत के रूप में प्रस्तुत किया: डीएमके सांसद ए आर राजा

बंकिम चंद्र ने देशभक्ति को धर्म में और धर्म को देशभक्ति में बदल दिया: राजा कुछ दिनों पहले…

Israel defence firm confirms first batch of 40,000 LMGs to India early next year
Top StoriesDec 8, 2025

इज़राइल रक्षा कंपनी ने अगले साल की शुरुआत में भारत को 40,000 एलएमजी की पहली खेप की पुष्टि की है।

नई दिल्ली: भारतीय सेना के पैदल सेना को अगले साल की शुरुआत में एक महत्वपूर्ण आग्नेयास्त्र का बल…

Scroll to Top